ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: सेफ्टी जीएम ने की ड्रिल मशीन दुर्घटना की जांच - ईटीवी झारखंड न्यूज

जमुनिया कोलियरी में 31 जुलाई को पानी के तेज बहाव के कारण ड्रिल मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें दो कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे. इस मामले की जांच को लेकर सेफ्टी जीएम ए के सिंह ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की.

जीएम ने की दुर्घटना की जांच
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 9:27 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के जमुनिया कोलियरी के 10 नंबर सिम के पास ड्रिल मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद इस मामले की जांच हो रही है. इसके लिए कोयला भवन से सेफ्टी जीएम ए के सिंह जमुनिया कोलियरी पहुचे.

देखें पूरी खबर

सेफ्टी जीएम ए के सिंह ने कोलियरी स्थित काली मंदिर में सबसे पहले पूजा-अर्चना की. उसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दुर्घटनाग्रस्त ड्रिल मशीन को देखा. इस मौके पर ब्लॉक दो क्षेत्र जीएम धर्मेंद्र मित्तल के अलावा कई अधिकारी एके सिंह के साथ रहे.

इसे भी पढ़ें:- कानून के प्रति जागरुकता अभियान, थाना पहुंचकर स्कूली बच्चे समझ रहे पुलिस की कार्यशैली

आपको बता दें, कि 31 जुलाई को ड्रिल मशीन आचनक ड्रेक लाइन से आए पानी के तेज बहाव के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसमें ऑपरेटर सुरेश मांझी और मनोज वेलदार की किसी तरह जान बच पाई थी.

सेफ्टी जीएम ए के सिंह ने कहा कि जो दुर्घटना घटना घटी है, वह नहीं होना चाहिए था. लेकिन पानी के अचानक तेज बहाव के कारण दुर्घटना हो गई. उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने का भी निर्देश दिया गया.

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के जमुनिया कोलियरी के 10 नंबर सिम के पास ड्रिल मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद इस मामले की जांच हो रही है. इसके लिए कोयला भवन से सेफ्टी जीएम ए के सिंह जमुनिया कोलियरी पहुचे.

देखें पूरी खबर

सेफ्टी जीएम ए के सिंह ने कोलियरी स्थित काली मंदिर में सबसे पहले पूजा-अर्चना की. उसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दुर्घटनाग्रस्त ड्रिल मशीन को देखा. इस मौके पर ब्लॉक दो क्षेत्र जीएम धर्मेंद्र मित्तल के अलावा कई अधिकारी एके सिंह के साथ रहे.

इसे भी पढ़ें:- कानून के प्रति जागरुकता अभियान, थाना पहुंचकर स्कूली बच्चे समझ रहे पुलिस की कार्यशैली

आपको बता दें, कि 31 जुलाई को ड्रिल मशीन आचनक ड्रेक लाइन से आए पानी के तेज बहाव के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसमें ऑपरेटर सुरेश मांझी और मनोज वेलदार की किसी तरह जान बच पाई थी.

सेफ्टी जीएम ए के सिंह ने कहा कि जो दुर्घटना घटना घटी है, वह नहीं होना चाहिए था. लेकिन पानी के अचानक तेज बहाव के कारण दुर्घटना हो गई. उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने का भी निर्देश दिया गया.

Intro:स्लग -- ईटीवी भारत के खबर का असर,कोयला भवन से जाँच को पहुचे सेफ्टी जीएम
एंकर -- बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया कोलयरी के 10 नंबर सिम के पास करोड़ो रूपये की ड्रिल मशीन की दुर्घटना की जांच करने कोयला भवन से सेफ्टी जीएम ए के सिंह जमुनिया कोलयरी पहुचे। ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।करोड़ो के मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।ऑपरेटर की जान बाल बाल बच गया था।
कोलयरी स्थित काली मंदिर में सबसे पहले पूजा किये।कोलयरी पहुच सेफ्टी जीएम घटना स्थल पहुचे।जहाँ ड्रिल मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।मौके पर पहुच दुर्घटनाग्रस्त ड्रिल मशीन को देखे।सेफ्टी जीएम के मौके पर पहुचने पर ब्लॉक दो क्षेत्र जीएम धर्मेंद्र मित्तल सहित अन्य अधिकारी महजूद रहे।ब्लॉक दो जीएम से दुर्घटना की जानकारी लिये। आप को बता दे कि 31 जुलाई बुधवार को ड्रिल मशीन आचनक ड्रेक लाइन से आये पानी के तेज बहाव के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।जिसमे ऑपरेटर सुरेश मांझी तथा मनोज वेलदार की जान बच गई थी।सुरेश मांझी ड्रिल मशीन के केबिन से कूद कर तथा मनोज वेलदार ने अपनी जान करवट लेरे ड्रिल मशीन को देखने के बाद नीचे से भाग कर बचाया था।ड्रिल मशीन जक के सहारे था।लेकिन पानी के तेज बहाव आचनक आने से जक के नीचे का मिट्टी खिसक गया और करवट लेते हुए लगभग 15 फिट नीचे खाई में गिर गया।जमीन से लगभग 20 फिट ऊपर ओबी के बीच फस कर रह गया।मशीन को निकालने का प्रयास ब्लॉक दो प्रबधन के द्वारा लगातार दो दिनों से किया जा रहा है।लेकिन जमीन से 20 फिट ऊपर ओबी के बीच फस जाने के कारण निकाला नही जा सकता।इतने दिनों में जमीन की सतह बनाया गया है।जिसके बाद क्रेन के सहारे मशीन को उठाया जायेगा।Body:वही सेफ्टी जीएम ने कहा जो दुर्घटना हुआ यह नही होना चाहिय था।पानी के तेज बहाव आचनक आने से यह दुर्घटना हुआ है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।ऑपरेटर को कोई चोट नही आई है।पीस कमिटी सेफ्टी कमिटी के साथ बैठक करने को कहा गया है।जिससे कि भविष्य में दुबारा ऐसी दुर्घटना नही हो सके।
बाइट -- ए के सिंह(सेफ्टी जीएम ,कोयला भवन बीसीसीएल)Conclusion:हालांकि ब्लॉक दो क्षेत्र में यह पहली घटना नही है।इससे पूर्व दर्जनों ऐसी घटनाएं सुरक्षा के अभाव में होता आया है।हर बार जांच किया जाता है लेकिन गलतियों से सीख न लेकर स्थानीय बीसीसीएल कम्पनी अपने कर्मियों की जान जोखिम में डालने से परहेज नही करते है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.