धनबाद: जिले के मनोरम नगर में कारोबारी विजय खन्ना के घर हुई डकैती के मामले में सदर थाना प्रभारी संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. संजीव कुमार पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप है. उनकी जगह विनय कुमार को सदर थाना का प्रभारी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कारोबारी के घर डकैती मामले में लापरवाही बरती थी. डकैती की घटना को चोरी बताकर केस दर्ज किया गया था. जांच के दौरान भी लापरवाही बरती गई. वरीय अधिकारियों की जांच में यह बात सामने आई. इसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया.