ETV Bharat / state

धनबादः अफवाहों को लेकर प्रशासन सतर्क, ग्रामीण एसपी बोले-होगी सख्ती कार्रवाई

धनबाद में ग्रामीण एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. पिछले दिनों कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.

Rural SP appeals to ignore the rumor in dhanbad
अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:22 AM IST

धनबादः कोरोना को लेकर पिछले कुछ समय से क्षेत्र में अफवाहों का दौर जारी है. इससे जिले में शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है. प्रशासन अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा. प्रशासन की इस पर नजर है. निरसा थाना क्षेत्र के पांडरा गांव में ग्रामीण एसपी अमित रेनू दल-बल के साथ पहुंचे. इस दौरान पांडरा उत्तर और पूरब दोनों गांव के मुखिया भी ग्रामीण एसपी के साथ मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वाले पर भी सख्ती से कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है.

देखें पूरी खबर
मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रामीण एसपी ने कहा कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. अपने अपने घरों से बाहर न निकलें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि यदि शांति व्यवस्था बिगाड़ने जैसी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. पिछले दिनों अफवाह फैलाने वाले कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची

दरअसल, पिछले दिनों बाहर से आए कुछ लोगों को यहां स्थित एक मस्जिद से प्रशासन द्वारा पीएमसीएच जांच के लिए ले जाया गया था. गांव वालों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी, जिसका वहीं के कुछ लोगों द्वारा विरोध भी किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस यहां पूरी तरह मुश्तैद है.

धनबादः कोरोना को लेकर पिछले कुछ समय से क्षेत्र में अफवाहों का दौर जारी है. इससे जिले में शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है. प्रशासन अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा. प्रशासन की इस पर नजर है. निरसा थाना क्षेत्र के पांडरा गांव में ग्रामीण एसपी अमित रेनू दल-बल के साथ पहुंचे. इस दौरान पांडरा उत्तर और पूरब दोनों गांव के मुखिया भी ग्रामीण एसपी के साथ मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वाले पर भी सख्ती से कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है.

देखें पूरी खबर
मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रामीण एसपी ने कहा कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. अपने अपने घरों से बाहर न निकलें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि यदि शांति व्यवस्था बिगाड़ने जैसी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. पिछले दिनों अफवाह फैलाने वाले कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची

दरअसल, पिछले दिनों बाहर से आए कुछ लोगों को यहां स्थित एक मस्जिद से प्रशासन द्वारा पीएमसीएच जांच के लिए ले जाया गया था. गांव वालों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी, जिसका वहीं के कुछ लोगों द्वारा विरोध भी किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस यहां पूरी तरह मुश्तैद है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.