धनबाद: पिछले दिनों मतारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से चीनी, चावल, होर्लिक्स, अमूल दूध, काजू, किशमिश जैसे खाने के सामान के अलावे इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामानों की चोरी हुई थी. गोमो स्टेशन की आरपीएफ की टीम ने राजगंज बाजार में छापेमारी की. यहां स्थित राधा मिष्ठान भंडार से एक बोरी चीनी और 7 खाली बोरी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी, 4 ट्रैक्टर कोयला जब्त
छापेमारी के दौरान फरार हुआ दुकानदार
मिठाई दुकान में चीनी गोदाम में छिपाकर रखा गया था. दुकानदार विशाल चौरसिया छापेमारी के दौरान फरार हो गए. दुकान में काम करने वाले कर्मी सूरज को आरपीएफ की टीम पकड़कर पूछताछ कर रही है. मतारी क्षेत्र से पकड़े गए दो चोर को आरपीएफ टीम अपने साथ लाई थी. दोनों की निशानदेही पर मिठाई दुकान में आरपीएफ ने छापेमारी की है.