धनबाद: जिले के बरमसिया ओवरब्रिज के समीप सड़क पर 407 वाहन और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृत युवक का नाम चंदन कुमार था. चंदन बिहार के मुंगेर जिले के बेलन बाजार का रहने वाला था. वह रक्षाबंधन के मौके पर मनाइटांड कुम्हारपट्टी अपनी बहन के घर आया हुआ था, वह बाइक लेकर घर से निकला उस दौरान बरमसिया ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार से आ रही 407 वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.