धनबाद: बुधवार को धनबाद परिसदन में झारखंड प्राक्कलन समिति की बैठक हुई. जिसमें समिति के सभापति समेत कई सदस्य और धनबाद जिले के विधायकों ने भाग लिया. बैठक में जिले के विकास कार्यों और चल रही योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरुआ, विधायक बैजनाथ राम, विधायक लंबोदर महतो, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक राज सिन्हा, इंद्रजीत महतो के अलावा जिले के कई विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने बताया कि जिले में विकास की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई. योजनाओं के विकास और उससे जुड़ी शिकायतों पर भी चर्चा की गई. इसी के आधार पर जिले की सभी विकास योजनाओं की रणनीति तैयार की जाएगी. विकास से जुड़े अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई है.