धनबाद: उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से जारी स्पेशल रेपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत बुधवार को 24 संवेदनशील क्षेत्रों में 2 हजार 433 लोगों की जांच की गई.
जांच के क्रम में 3 (0.1%) पॉजिटिव केस मिले. 24 में से 21 स्थान पर सभी व्यक्ति का रिजल्ट नेगेटिव आया. 3 स्थान पर 450 लोगों में 3 लोग पॉजिटिव मिले. टाटा मोटर्स धनसार में 71, डीएवी पाथरडीह में 39 और एनएच-2 चेक पोस्ट पर 340 लोगों की जांच में से एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना और लॉकडाउन से लगी ऑटो पर ब्रेक, गाड़ी की किश्त और कमाई को लेकर चालक परेशान
वहीं, भूतगढिया में 48, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया में 32, टुंडी में 40, कोल्हार में 125, कटनिया में 67, पूर्वी टुंडी ब्लॉक कैंपस में 19, मैरनवाटांड में 109, जोराडीह में 55, पांड्रा पश्चिम में 60, मेढा में 183, डूमरकुंडा उत्तर में 1, काली पहाड़ी दक्षिण में 17, आमकुड़ा में 13, कलियासोल के भुरकुंडाबाड़ी में 35, चिरकुंडा में 61, वार्ड 16 में 50, बलियापुर में 51, माटीगढ़ा में 278, अशोका बिल्डकॉन कैंपस में 192, गोविंदपुर में 188 और चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 359 लोगों की जांच में सभी कोरोना नेगेटिव मिले.