धनबाद: जिले में 26 और 28 अगस्त को आरएटी ने कोरोना जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया था. इसी कड़ी में उपायुक्त के निर्देशानुसार स्पेशल ड्राइव में प्रतिनियुक्त 120 कर्मियों के बैंक अकाउंट में 36 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रुप में ट्रांसफर किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- तीन नक्सली गिरफ्तार, भागने की कर रहा था कोशिश, एके-47 कॉक करने पर किया सरेंडर
मामले के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 26 अगस्त को आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव में प्रतिनियुक्त 52 पारा मेडिकलकर्मी, विलेज लेवल इन्युमरेटर (वीएलई), ड्राइवर, एमपीडब्ल्यू, कंप्यूटर ऑपरेटरों के बीच 15600 रूपए और 28 अगस्त को आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव में प्रतिनियुक्त 68 पारा मेडिकल कर्मी, विलेज लेवल इन्युमरेटर (वीएलई), ड्राइवर, एमपीडब्ल्यू, कंप्यूटर ऑपरेटरों के बीच 20400 रूपए प्रोत्साहन राशि के रुप में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं.