धनबाद: कोयलांचल धनबाद में एक तरफ कोरोना का कहर चल रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं जिले में दूसरी तरफ लगभग घंटे भर के बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. धनबाद नगर निगम लाख दावे कर रही थी कि बरसात से निपटने के लिए हर वह प्रयास किए गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी न हो, लेकिन गुरुवार को घंटे भर की बारिश में लोगों के घरों में पानी भर गया.
हाउसिंग कॉलोनी के कई घरों में भरा बारिश का पानी
मामला जिले के कोयलांचल धनबाद के पॉश इलाके कहे जाने वाले हाउसिंग कॉलोनी का है. जहां गुरुवार को घंटे भर की तेज बारिश के बाद लगभग 8 से 10 घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ा है. वहीं दुकानों में बारिश का पानी भर गया है और घुटनों पर पानी सड़क पर जमा हो गयग है.
इसे भी पढे़ं-जुगसलाई नगर परिषद के 14 कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय को किया गया बंद
नगर निगम के दावे हुए फेल
बारिश के पहले नगर निगम ने कहा था कि इस बार बरसात के दिनों में शहर वासियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. तमाम वह प्रयास किए जा चुके हैं जिससे सड़कों पर पानी जमा न हो और किसी के घर में भी इस बार पानी नहीं घुसने दिया जाएगा, लेकिन नगर निगम के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे है.