धनबादः लॉकडाउन के पूर्व से ही बाहर फंसे रेलकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है. बाहर फंसे हुए रेलकर्मियों को अब विशेष अवकाश मिलेगा. ईसीआरकेयू की पहल के बाद महाप्रबंधक कार्यालय से क्रमानुसार दिशा निर्देश जारी किया गए हैं.
हालांकि ईसीआरकेयू के नेताओं का कहना है कि समय समय पर मुख्यालय से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी होते रहे हैं, लेकिन स्पष्ट दिशा निर्देश न होने के कारण सुपरवाइजर और अधिकारियों के लिए यह दुविधा की स्थिति थी.
निर्देश जारी होने के बाद लॉकडाउन में परिचालन बंद होने की स्थिति में कार्यस्थल पर नहीं पहुंच सके. उनके लिए यह सबसे बड़ी राहत है. 11 अगस्त को कार्मिक महाप्रबंधक कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें ईसीआर द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार विशेष आकस्मिक अवकाश, वर्क फ्रॉम होम या अनुपस्थिति दर्शाने का बिंदुवार रूप से स्पष्ट किया गया है. जारी पत्र में 20 मार्च से ही लागू करने की व्यवस्था दी गई है. जारी पत्र की प्रतिलिपि ईसीआरकेयू के महामंत्री एनपी श्रीवास्तव और डीके पाण्डेय को विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई है.
यह भी पढ़ेंः युवाओं के सपनों को कैसे लगेंगे पंख, 'आश्वासन के राशन' से भरा जा रहा है उनका पेट
इस संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी महाप्रबंधक स्तर पर विभिन्न चरणों में अपनी बातचीत जारी रखी थी. विशेष रूप से महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री डीके पांडेय,और केंद्रीय कोषाध्यक्ष में जियानुद्दीन इन विषय को लेकर विभिन्न स्तर पर आवश्यक चर्चा रखते हुए आवश्यक पत्र जारी कराने के प्रयास में जुटे थे.
ईसीआरकेयू के इस प्रयास की सफलता पर जहां एक ओर सक्रिय सदस्यों में खुशी है. वहीं प्रभावित रेल कर्मचारियों ने ईसीआरकेयू के नेतृत्व की सराहना की है.