धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार बताया और कहा कि उनके काल में अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो सरकार जांच करे. रघुवर दास ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में दो तरह की कार्रवाई की जाती है. क्रिमिनल और विभागीय कार्रवाई, क्रिमिनल कार्रवाई में ईडी जांच करती है तो विभागीय कार्रवाई में सस्पेंड किया जाता है.
इसके साथ ही रघुवर दास ने कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती है. बीजेपी पक्ष में रहे या विपक्ष में हमेशा सेवा कार्य करती रहती है. चुनाव हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि काफी विकास कार्य करने के बाद भी कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत चूक रही होगी जिस कारण वे चुनाव नहीं जीत सके. इसके साथ ही उन्होंने अगले चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया.