धनबादः भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूर यूनियन भारतीय मजदूर संघ ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार पब्लिक सेक्टर को पूरी तरह से बंद करने में जुटी है, लेकिन सरकार के प्रयास को कभी सफल नही होने देंगे. संघ इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं संघ के नेताओं ने संयुक्त मोर्चा की आगामी 8 तारीख की प्रस्तावित हड़ताल को एक राजनीतिक हड़ताल बताया है.
यह भी पढ़ें-पाकुड़ में किसानों की आय होगी दोगुनी! जीरो टिल पद्धति से कृषि विभाग करा रहा है गेंहू की खेती
हड़ताल पूरी तरह से राजनीतिक
मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय मजदूर महास संघ के महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार पब्लिक सेक्टर को पूरी तरह से बंद करने के प्रयास में जुटी है. निजी सेक्टर में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. केंद्र सरकार की सोच को मजदूर संघ कभी कामयाब नहीं होने देगी. महामंत्री ने चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से सरकार के प्रयासों को विफल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 8 तारीख को कोल इंडिया में विभिन्न यूनियनों की प्रस्तावित हड़ताल पूरी तरह से राजनीतिक है. हड़ताल की घोषणा करने वाले यूनियन मजदूर हित के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है.