ETV Bharat / state

अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सड़कों पर छात्र, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हटाया जाम - jharkhand news

धनबाद में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध जारी है. छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की.

protest against agnipath scheme in dhanbad
protest against agnipath scheme in dhanbad
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 12:03 PM IST

धनबादः केंद्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में आज तीसरे दिन जिले में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किय . जिले भूली बाईपास रोड के झारखंड मोड़ के पास छात्र पहुंच गए।टायर जलाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने नारेबाजी की. केंद्र सरकार के खिलाफ़ भी जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी रही. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों को सड़क से हटाने में कामयाब रहे. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई. पुलिस के द्वारा धीरे धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया. अग्निपथ विरोध में पूरे झारखंड में आज बं दी की घोषणा की गई है. लेकिन अभी तक फिलहाल बंदी को लेकर धनबाद में कोई असर देखने को नहीं मिला है. सभी दुकान और प्रतिष्ठान खुले हुए हैं. पुलिस प्रशासन के द्वारा उपद्रवियों से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई हैं सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगी है.

देखें वीडियो
रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण बैंक मोड़ इलाके में जो दुकान हैं वह पूर्व की तरह बंद हैं. बैंक मोड़ एक बड़ा मार्केट है. हर रविवार को इस मार्केट की सभी दुकानें बंद रखी जाती हैं. बता दें कि अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया था. जिसमें रेलवे व स्थानीय पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. मुख्य रूप से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं शनिवार को उपद्रवी छात्रों ने बैंक मोड़ को कई घंटों तक पूरी तरह से जाम रखा था. बैंक मोड़ से केंदुआ को जाने वाली सड़क पर टायर जलाकर छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था,

धनबादः केंद्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में आज तीसरे दिन जिले में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किय . जिले भूली बाईपास रोड के झारखंड मोड़ के पास छात्र पहुंच गए।टायर जलाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने नारेबाजी की. केंद्र सरकार के खिलाफ़ भी जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी रही. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों को सड़क से हटाने में कामयाब रहे. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई. पुलिस के द्वारा धीरे धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया. अग्निपथ विरोध में पूरे झारखंड में आज बं दी की घोषणा की गई है. लेकिन अभी तक फिलहाल बंदी को लेकर धनबाद में कोई असर देखने को नहीं मिला है. सभी दुकान और प्रतिष्ठान खुले हुए हैं. पुलिस प्रशासन के द्वारा उपद्रवियों से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई हैं सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगी है.

देखें वीडियो
रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण बैंक मोड़ इलाके में जो दुकान हैं वह पूर्व की तरह बंद हैं. बैंक मोड़ एक बड़ा मार्केट है. हर रविवार को इस मार्केट की सभी दुकानें बंद रखी जाती हैं. बता दें कि अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया था. जिसमें रेलवे व स्थानीय पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. मुख्य रूप से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं शनिवार को उपद्रवी छात्रों ने बैंक मोड़ को कई घंटों तक पूरी तरह से जाम रखा था. बैंक मोड़ से केंदुआ को जाने वाली सड़क पर टायर जलाकर छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था,
Last Updated : Jun 19, 2022, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.