ETV Bharat / state

बैंक मोड़ ओवरब्रिज पर आवागमन बंद, जान जोखिम में डालकर बाइक के साथ रेलवे लाइन पार करने को लोग मजबूर

धनबाद प्रशासन की ओर से बैंक मोड़ ओवरब्रिज को बंद किया गया है, ताकि मरम्मत का काम पूरा किया जा सके. पुल बंद होने से शहर में भयंकर जाम की समस्या बन गई है और लोग परेशान हो रहे हैं.

problem-of-jam-created-due-to-the-closure-of-bank-more-overbridge-in-dhanbad
बैंक मोड़ ओवरब्रिज पर आवागमन बंद
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:26 AM IST

धनबादः आमलोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बैंक मोड़ ओवरब्रिज से आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध तीन दिनों के लिए लगाया गया है. इस दौरान ओवरब्रिज की मरम्मति का काम पूरा किया जाएगा. जिला प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए वैकल्पिक रूट की जानकारी भी दी है. लेकिन, वैकल्पिक रूट पर भयंकर जाम की समस्या बन गई है. स्थिति यह है कि लोग जान जोखिम में डालकर बाइक के साथ रेलवे लाइन पार करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: 3 दिनों तक बंद रहेगा बैंक मोड़ ओवरब्रिज, सड़क जाम से लोगों को भारी परेशानी

प्रशासन की ओर से 30 सितंबर की रात्रि 12ः00 बजे से आवागमन बंद कर दिया गया है. ओवरब्रिज बंद होने से वैकल्पिक सड़क पर गाड़िया रेंग रही है. स्थिति यह है कि एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही. अधिकारियों ने बताया कि 30 सितंबर की रात्रि से 4 अक्टूबर 2021 की सुबह 7 बजे तक ओवरब्रिज से परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान पुल की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ब्रिज के पास की गई बैरिकेडिंग

इसको लेकर बैंक मोड़ के जेपी चौक के समीप बैरिकेडिंग कर दिया गया है. इसके साथ ही दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई हैं, ताकि लोग ओवरब्रिज से आ-जा नहीं सके.

घंटों फंसी रही एंबुलेंस
शहर के केंदुवादीह रोड, गोधर मार्ग, झरिया मार्ग, बरमसिया मार्ग आदी सड़कों पर भयंकर जाम की समस्या बन गई. इस जाम में घंटों मरीज लिए एंबुलेंस भी फंसी रही. पिछले दो दिनों से हो रही बारिस के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे थे, लेकिन शनिवार को बारिश से थोड़ी राहत मिलते ही लोग घरों से निकले, जिससे शहर के हर सड़क पर जाम की समस्या बन गई. जाम की समस्या नहीं बने, इसको लेकर 7 प्रमुख स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके बावजूज शहर में जाम की समस्या बनी है और लोग परेशान हो रहे हैं.

प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी
टॉकीज, सुभाष चौक और श्रमिक चौक पर 24 घंटे दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही रणधीर वर्मा चौक, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक और बिरसा चौक पर सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है.

तय रूट पर वाहनों की आवाजाही

सिंदरी और झरिया की ओर से धनबाद रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, गोल बिल्डिंग, बरवाअड्डा, मेमको मोड़, सरायढेला जाने वाली वाहनों को धनसर चौक से हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तलाब रेलवे कॉलोनी से डीआरएम चौक होते हुए जाना है. रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, पूजा टॉकीज से सिंदरी, झरिया, केंदुआडीह और पुटकी की ओर से जाने वाली वाहनों को डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक, चिरागोड़ा, बरमसिया, हावड़ा मोटर और धनसार चौक होते हुए जाना है. इसके साथ ही पुटकी, कतरास, केंदुआडीह की ओर से धनबाद रेलवे स्टेशन (उत्तर), सदर कोर्ट आने वाली वाहनों को मटकुरिया चेकपोस्ट से नई दिल्ली मोड़, हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तालाब, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम चौक होते हुए जाना है. झरिया से रेलवे स्टेशन (दक्षिण) का मार्ग घनसार चौक से बैंक मोड़ या हावड़ा मोटर, टेंपल रोड, धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) रहेगा.

धनबादः आमलोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बैंक मोड़ ओवरब्रिज से आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध तीन दिनों के लिए लगाया गया है. इस दौरान ओवरब्रिज की मरम्मति का काम पूरा किया जाएगा. जिला प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए वैकल्पिक रूट की जानकारी भी दी है. लेकिन, वैकल्पिक रूट पर भयंकर जाम की समस्या बन गई है. स्थिति यह है कि लोग जान जोखिम में डालकर बाइक के साथ रेलवे लाइन पार करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: 3 दिनों तक बंद रहेगा बैंक मोड़ ओवरब्रिज, सड़क जाम से लोगों को भारी परेशानी

प्रशासन की ओर से 30 सितंबर की रात्रि 12ः00 बजे से आवागमन बंद कर दिया गया है. ओवरब्रिज बंद होने से वैकल्पिक सड़क पर गाड़िया रेंग रही है. स्थिति यह है कि एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही. अधिकारियों ने बताया कि 30 सितंबर की रात्रि से 4 अक्टूबर 2021 की सुबह 7 बजे तक ओवरब्रिज से परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान पुल की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ब्रिज के पास की गई बैरिकेडिंग

इसको लेकर बैंक मोड़ के जेपी चौक के समीप बैरिकेडिंग कर दिया गया है. इसके साथ ही दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई हैं, ताकि लोग ओवरब्रिज से आ-जा नहीं सके.

घंटों फंसी रही एंबुलेंस
शहर के केंदुवादीह रोड, गोधर मार्ग, झरिया मार्ग, बरमसिया मार्ग आदी सड़कों पर भयंकर जाम की समस्या बन गई. इस जाम में घंटों मरीज लिए एंबुलेंस भी फंसी रही. पिछले दो दिनों से हो रही बारिस के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे थे, लेकिन शनिवार को बारिश से थोड़ी राहत मिलते ही लोग घरों से निकले, जिससे शहर के हर सड़क पर जाम की समस्या बन गई. जाम की समस्या नहीं बने, इसको लेकर 7 प्रमुख स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके बावजूज शहर में जाम की समस्या बनी है और लोग परेशान हो रहे हैं.

प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी
टॉकीज, सुभाष चौक और श्रमिक चौक पर 24 घंटे दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही रणधीर वर्मा चौक, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक और बिरसा चौक पर सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है.

तय रूट पर वाहनों की आवाजाही

सिंदरी और झरिया की ओर से धनबाद रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, गोल बिल्डिंग, बरवाअड्डा, मेमको मोड़, सरायढेला जाने वाली वाहनों को धनसर चौक से हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तलाब रेलवे कॉलोनी से डीआरएम चौक होते हुए जाना है. रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, पूजा टॉकीज से सिंदरी, झरिया, केंदुआडीह और पुटकी की ओर से जाने वाली वाहनों को डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक, चिरागोड़ा, बरमसिया, हावड़ा मोटर और धनसार चौक होते हुए जाना है. इसके साथ ही पुटकी, कतरास, केंदुआडीह की ओर से धनबाद रेलवे स्टेशन (उत्तर), सदर कोर्ट आने वाली वाहनों को मटकुरिया चेकपोस्ट से नई दिल्ली मोड़, हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तालाब, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम चौक होते हुए जाना है. झरिया से रेलवे स्टेशन (दक्षिण) का मार्ग घनसार चौक से बैंक मोड़ या हावड़ा मोटर, टेंपल रोड, धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.