धनबाद: वासेपुर का प्रिंस खान रंगदारी मांगने के लिए एक बार फिर से कोयलांचल में सुर्खियां बटोर रहा है. इन दिनों आउटसोर्सिंग के अधिकारी उसके निशाने पर हैं. पिछले दिनों डेको आउटसोर्सिंग लाइजनिंग अधिकारी मो. इजराफिल से रंगदारी मांग की गई थी. इस बार उसने एक आउटसोर्सिंग के अधिकारी से 30 लाख की रंगदारी मांगकर पूरे कोयलांचल में सनसनी फैला दी है.
यह भी पढ़ें: वासेपुर के प्रिंस खान ने मांगी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से रंगदारी, नहीं देने पर AK-47 से उड़ाने की धमकी
प्रिंस खान ने जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी स्थित हिलटॉप हायराईज आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी डॉ. भक्ति सिंह को मैसेज कर रंगदारी की मांग की है. मैसेज में भक्ति सिंह से प्रिंस खान ने एकमुश्त 30 लाख और प्रति महीना 5 लाख रंगदारी देने की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर उसने फहीम खान के करीबी नन्हें खान की तरह उसकी भी हत्या कर देने की धमकी दी है. भक्ति के मुताबिक करीब 6 बार प्रिंस ने व्हाट्सएप पर फोन भी किया था. फोन रिसिव नहीं करने पर उसने धमकी भरा मैसेज किया. भक्ति सिंह ने मामले की लिखित शिकायत केंदुआडीह थाना की पुलिस को की है. साथ ही जिले के एसएसपी से भी उन्होंने मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
मैसेज में लिखा है: 'भक्ति सिंह, तुम कौशल पांडेय का साइट 22/12 चला रहे हो ना, 30 लाख रुपए कैश और 5 लाख रुपए प्रतिमाह देना होगा. तुमको पैसा देना है या मरना है. अगर पैसा नहीं दिया तो फहीम खान के नन्हें खान का जो हाल हुआ, वैसे ही तुम्हारा भी होगा. तुम्हारा बहुत प्यार बेटा है. पैसा नहीं दिया तो आज के आज मारेगा. नाम याद रखना छोटे सरकार.' अगली मैसेज में उसने लिखा '4 से 5 आदमी लेकर घूम रहे हो तो बच जाओगे क्या? तुम्हें एके 47 से मारेंगे.' इस तरह से धमकी भरे मैसेज मिलने से धनबाद पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं.