धनबाद: जिले में बीच सड़क पर पुलिस और सीओ से ड्राइवर उलझ गए. इस दौरान आसपास खडे ड्राइवरों ने पुलिस को खूब बुरा भला कहा और पुलिस तमाशबीन बन सब सुनती रही. मामला जीटी रोड पर का है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad Nagar Nigam: दुकानदारों ने जमकर काटा बवाल! मौका देख खिसके निगम के अधिकारी, जानिए पूरा मामला
घटना को लेकर बताया जा रहा कि सीओ के द्वारा कोयला लोड हाइवा वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने एक हाइवा ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका ड्राइवरों ने विरोध किया और सीओ और पुलिस की ड्राइवरों ने बीच सड़क पर जमकर फजीहत कर दी. सड़क पर ही ड्राइवर के द्वारा सीओ और मौके पर मौजूद पुलिस को बुरा भला कहा जाना लगा. पुलिस और सीओ की ड्राइवरों के आगे बोलती बंद हो गई. ड्राइवरों के आक्रोश को देख पुलिस बीच सड़क पर मान मनौव्वल करती रही.
बाकी ड्राइवर ने भी किया विरोध: धीरे धीरे अन्य हाइवा के ड्राइवर अपने साथी ड्राइवर को मारने का विरोध करते हुए उग्र हो गए. जांच के दौरान मारने पर नाराजगी जताते हुए सभी ड्राइवर मौके पर मौजूद सीओ से सिपाही पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मारने की बात पर सभी ड्राइवर सीओ की फजीहत करते रहे. ड्राइवर सड़क जाम करने की चेतावनी देने लगे, जिसके बाद सीओ जांच अभियान को छोड़ धीरे से मौके से खिसक गये. पुलिस कर्मियों द्वारा मामला को बढ़ता देख ड्राइवर को समझा बुझा कर किसी तरह शांत कराया गया.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कोयला के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसे लेकर गोविंदपुर सीओ रामजी यादव ने बरवाअड्डा पुलिस के साथ जीटी रोड किसान चौक के समीप जांच अभियान चलाया. जीटी रोड के रास्ते गुजरने वाले कोयला लोड हाइवा के कागजों की जांच की जा रही थी. इसी बीच जांच के दौरान बरवाअड्डा थाना के सिपाही ने एक हाइवा वाहन ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका उस ड्राइवर ने विरोध किया.