ETV Bharat / state

वाह रे धनबाद पुलिस! लूट के बाद झरिया थाना और लोदना ओपी के सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

धनबाद में लूट की घटना हुई. लेकिन इसके बाद सीमा विवाद में पुलिस उलझ गयी. घटना लोदना ओपी क्षेत्र में हुई या फिर झरिया थाना क्षेत्र में हुई, इस सीमा विवाद में पुलिस को घंटो माथापच्ची करनी पड़ी. मामला सुलझने के बाद मामला दर्ज किया गया.

Police entangled in border dispute after robbery incident in Dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:35 PM IST

धनबादः जिला में लूट की घटना घटने के बाद पुलिस पहले अपराधियों की तलाश में नहीं जुटती बल्कि घंटों थाना क्षेत्र का विवाद सुलझाने में जुट जाती है. यही नहीं जिस स्थान पर लूट हुई, जब थाना क्षेत्र का विवाद नहीं सुलझता है तब मैप मंगाई जाती है. मैप के जरिए विवाद खत्म होने के बाद पुलिस लूट मामले में आगे की कार्रवाई में जुटती है. ऐसी है धनबाद पुलिस.


इन तश्वीरों का जरा गौर से देखिए, यहां कोई सड़क या फिर जमीन का ब्योरा मैप के जरिए नहीं समझा जा रहा है. बल्कि थाना क्षेत्र के विवाद के बाद यह मैप यहां मंगाई गयी है ताकि थाना क्षेत्र के विवाद को सुलझाया जा सके. यह जानकर आपको भी आश्चर्य होगा कि ऐसा लूट की घटना के बाद पुलिस घंटों थाना क्षेत्र के विवाद में अपनी माथापच्ची करती रही. जबकि पुलिस को लूट की वारदात के बाद तत्परता के साथ अपराधियों की तलाश में जुटना चाहिए था. लेकिन पुलिस ने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा.

देखें पूरी खबर
क्या है मामलाः लोदना ओपी क्षेत्र के पुराना रक्षा काली मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने जयरामपुर निवासी उदय कुमार सिंह को मारपीट कर बाइक और मोबाइल समेत नकदी की लूट की. मारपीट के क्रम में उदय सिंह को काफी चोटें आयी हैं. उदय सिंह लोदना ओपी पहुंचकर मामले की जानकारी दी. लोदना पुलिस मौके पर पहुंच का छानबीन की. बाद में मामला दर्ज करने को लेकर झरिया थाना क्षेत्र व लोदना ओपी में सीमा विवाद हो गया. दोनों एक दूसरे का सीमा क्षेत्र बता रहे थे. लोदना ओपी प्रभारी चंदन भैया, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी व झरिया थाना प्रभारी पंकज झा मौके पर पहुंचे. काफी देर तक सीमा विवाद का मामला नहीं सुलझ पाया. इस मामले की जानकारी सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार को दी गयी. एसडीपीओ ने सीमा विवाद सुलझाने का निर्देश दोनों थानों की पुलिस को दिया.
Police entangled in border dispute after robbery incident in Dhanbad
मैप के माध्यम से सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश

सीमा विवाद सुलझने के बाद एसडीपीओ ने लोदना ओपी में मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इस घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद मामला लोदना ओपी में दर्ज किया गया. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सीमा विवाद का कन्फ्यूजन था. कन्फ्यूजन दूर होने के बाद लोदना ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं घटना के संबंध में पीड़ित उदय सिंह ने बताया कि वो बरमसिया में एक प्लांट में गार्ड के पद पर काम करता है. शुक्रवार की रात ड्यूटी कर अपने घर जयरामपुर कोलियरी जा रहा था. इसी क्रम पुराना रक्षा काली मंदिर के पास चार की संख्या में युवक आए और उसपर हमला कर दिया. जिसमें वो बाइक सहित सड़क पर गिर गया. जिसके बाद अपराधी उसका पैसा, मोबाइल और मोटरसाइकिल लेकर झरिया की ओर भाग निकले.

धनबादः जिला में लूट की घटना घटने के बाद पुलिस पहले अपराधियों की तलाश में नहीं जुटती बल्कि घंटों थाना क्षेत्र का विवाद सुलझाने में जुट जाती है. यही नहीं जिस स्थान पर लूट हुई, जब थाना क्षेत्र का विवाद नहीं सुलझता है तब मैप मंगाई जाती है. मैप के जरिए विवाद खत्म होने के बाद पुलिस लूट मामले में आगे की कार्रवाई में जुटती है. ऐसी है धनबाद पुलिस.


इन तश्वीरों का जरा गौर से देखिए, यहां कोई सड़क या फिर जमीन का ब्योरा मैप के जरिए नहीं समझा जा रहा है. बल्कि थाना क्षेत्र के विवाद के बाद यह मैप यहां मंगाई गयी है ताकि थाना क्षेत्र के विवाद को सुलझाया जा सके. यह जानकर आपको भी आश्चर्य होगा कि ऐसा लूट की घटना के बाद पुलिस घंटों थाना क्षेत्र के विवाद में अपनी माथापच्ची करती रही. जबकि पुलिस को लूट की वारदात के बाद तत्परता के साथ अपराधियों की तलाश में जुटना चाहिए था. लेकिन पुलिस ने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा.

देखें पूरी खबर
क्या है मामलाः लोदना ओपी क्षेत्र के पुराना रक्षा काली मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने जयरामपुर निवासी उदय कुमार सिंह को मारपीट कर बाइक और मोबाइल समेत नकदी की लूट की. मारपीट के क्रम में उदय सिंह को काफी चोटें आयी हैं. उदय सिंह लोदना ओपी पहुंचकर मामले की जानकारी दी. लोदना पुलिस मौके पर पहुंच का छानबीन की. बाद में मामला दर्ज करने को लेकर झरिया थाना क्षेत्र व लोदना ओपी में सीमा विवाद हो गया. दोनों एक दूसरे का सीमा क्षेत्र बता रहे थे. लोदना ओपी प्रभारी चंदन भैया, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी व झरिया थाना प्रभारी पंकज झा मौके पर पहुंचे. काफी देर तक सीमा विवाद का मामला नहीं सुलझ पाया. इस मामले की जानकारी सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार को दी गयी. एसडीपीओ ने सीमा विवाद सुलझाने का निर्देश दोनों थानों की पुलिस को दिया.
Police entangled in border dispute after robbery incident in Dhanbad
मैप के माध्यम से सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश

सीमा विवाद सुलझने के बाद एसडीपीओ ने लोदना ओपी में मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इस घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद मामला लोदना ओपी में दर्ज किया गया. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सीमा विवाद का कन्फ्यूजन था. कन्फ्यूजन दूर होने के बाद लोदना ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं घटना के संबंध में पीड़ित उदय सिंह ने बताया कि वो बरमसिया में एक प्लांट में गार्ड के पद पर काम करता है. शुक्रवार की रात ड्यूटी कर अपने घर जयरामपुर कोलियरी जा रहा था. इसी क्रम पुराना रक्षा काली मंदिर के पास चार की संख्या में युवक आए और उसपर हमला कर दिया. जिसमें वो बाइक सहित सड़क पर गिर गया. जिसके बाद अपराधी उसका पैसा, मोबाइल और मोटरसाइकिल लेकर झरिया की ओर भाग निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.