धनबादः अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार करने वाले हर दिन नए नुस्खे अपना रहे हैं. इस बार एक मालवाहक टेंपो में ऊपर सब्जी और नीचे शराब की खेप ले जाई जा रही थी. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा है. पुलिस को पीछा करते देख टेंपो में सवार व्यक्ति और ड्राइवर जीटी रोड पर वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लोड वाहन को जब्त कर लिया है. फरार हुए लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. शराब कारोबारियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः-धनबाद में ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा चोर, तिरपाल चोरी कर भाग रहा था
गोविंदपुर एसडीपीओ अमन कुमार पांडेय ने बताया कि अवैध शराब लोडेड एक ब्लू रंग के मालवाहक टेंपो के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर एक छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल की चेकिंग के दौरान पुलिस ने टेंपो रोकने का संकेत दिया गया, लेकिन रोकने के बजाय ड्राइवर ने टेंपो की स्पीड बढा दी और भागने की कोशिश करने लगा.
456 बोतल शराब बरामद
पुलिस की टीम ने टेंपो का पीछा किया. हालांकि इस दौरान टेंपो में सवार व्यक्ति वाहन चालू हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. टेंपो को जब्त कर बरवाअड्डा थाना लाया गया. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. टेंपो से फरार ड्राइवर और व्यक्ति की तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी पुलिस जुटाने जुटी है. अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 456 बोतल बरामद की गई है. शराब बिहार ले जाए जाने की आशंका जताई गई है.