ETV Bharat / state

वासेपुर लाला खान हत्याकांड: बोकारो से दो शूटर गिरफ्तार, खोले कई राज - police arrest two accussed in lala khan case

धनबाद में हुए जमीन कारोबारी लाला खान हत्याकांड के मुख्य शूटर को पुलिस गिरफ्तार करने बोकारो गई थी. पुलिस को वहां आशीष सिंह तो नहीं मिला लेकिन मनीष कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह नामक दो अपाधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. उन दोनों ने ही पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं.

dhanbad
वासेपुर लाला खान हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:50 PM IST

धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी लाला हत्याकांड के मुख्य शूटर आशीष सिंह को गिरफ्तार करने बोकारो गई पुलिस को सेक्टर 12 स्थित बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से मनीष कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह नामक दो अपराधी हाथ लगे हैं. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख 18 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. जिसके बाद धनबाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़े- धनबाद: जमीन कारोबारी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद छिपकर रह रहे थे

बोकारो में रची गई थी घटना की साजिश

पुलिस के अनुसार लाला हत्याकांड की पूरी साजिश बोकारो के उसी घर में रची गई थी. मनीष और विवेक ने भी कई राज खोले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि लाला खान हत्याकांड के पहले ही आशीष ने अपना ठिकाना बोकारो सेक्टर 12 स्थित बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में मनीष कुमार सिंह के यहां बनाया था.

घटना के दिन 20 हजार की निकासी हुई थी

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि लाला हत्याकांड में 10 दिन पहले आशीष ने धनी, डब्लू और अमर रवानी को बोकारो बुलाया था. वहीं बैठकर घटना को अंजाम देने की रूपरेखा तैयार की गई थी. मीटिंग के बाद विवेक के खाते से 8 दिन पहले ₹15,000 दिए गए थे. घटना के दिन ₹20,000 की निकासी हुई थी.

पुलिस ने विवेक के खाते को किया फ्रीज

पुलिस ने बताया कि मनीष और विवेक स्क्रैप का काम करते हैं. रंगदारी के पैसे का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन विवेक करता था. जांच के दौरान पुलिस को विवेक के नाम से केनरा बैंक का खाता मिला है इसमें ₹3,32,000 है. पुलिस ने उस खाते को फ्रीज कर दिया है.

बोकारो से ही आशीष चलाता था अपना गिरोह

मनीष और विवेक की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस को अहम जानकारी यह भी हाथ लगी है कि आशीष सिंह यहीं से कई जिलों में अपना वर्चस्व कायम करने का काम और रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था.

धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी लाला हत्याकांड के मुख्य शूटर आशीष सिंह को गिरफ्तार करने बोकारो गई पुलिस को सेक्टर 12 स्थित बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से मनीष कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह नामक दो अपराधी हाथ लगे हैं. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख 18 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. जिसके बाद धनबाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़े- धनबाद: जमीन कारोबारी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद छिपकर रह रहे थे

बोकारो में रची गई थी घटना की साजिश

पुलिस के अनुसार लाला हत्याकांड की पूरी साजिश बोकारो के उसी घर में रची गई थी. मनीष और विवेक ने भी कई राज खोले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि लाला खान हत्याकांड के पहले ही आशीष ने अपना ठिकाना बोकारो सेक्टर 12 स्थित बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में मनीष कुमार सिंह के यहां बनाया था.

घटना के दिन 20 हजार की निकासी हुई थी

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि लाला हत्याकांड में 10 दिन पहले आशीष ने धनी, डब्लू और अमर रवानी को बोकारो बुलाया था. वहीं बैठकर घटना को अंजाम देने की रूपरेखा तैयार की गई थी. मीटिंग के बाद विवेक के खाते से 8 दिन पहले ₹15,000 दिए गए थे. घटना के दिन ₹20,000 की निकासी हुई थी.

पुलिस ने विवेक के खाते को किया फ्रीज

पुलिस ने बताया कि मनीष और विवेक स्क्रैप का काम करते हैं. रंगदारी के पैसे का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन विवेक करता था. जांच के दौरान पुलिस को विवेक के नाम से केनरा बैंक का खाता मिला है इसमें ₹3,32,000 है. पुलिस ने उस खाते को फ्रीज कर दिया है.

बोकारो से ही आशीष चलाता था अपना गिरोह

मनीष और विवेक की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस को अहम जानकारी यह भी हाथ लगी है कि आशीष सिंह यहीं से कई जिलों में अपना वर्चस्व कायम करने का काम और रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.