धनबाद: कोयलांचल में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद झरिया इलाके में बवाल देखने को मिला. एक समुदाय की तरफ से झरिया थाने का घेराव किया गया. कई जगह दुकानों में तोड़फोड़ की गई और झरिया के कई इलाकों में सड़क जाम करने का भी प्रयास किया गया.
तोड़फोड़ और मारपीट हुई
दरअसल, झरिया में एक युवक ने विशेष समुदाय के खिलाफ पोस्ट कर दिया. इसे देखने के बाद लोग भड़क गए. देखते ही देखते मामला काफी बड़ा हो गया और लोगों ने झरिया थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान रास्ते से जा रहे कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई. इसके साथ ही आस-पास के घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. जानकारी के मुताबिक झरिया के बाद राजवाड़ी में कई दुकानों में तोड़फोड़ और मारपीट हुई. फूसबंगला में भी गलत पोस्ट के मामले में एक विशेष समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर दी. कई इलाकों में सड़क जाम करने की तैयारी चल रही थी, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करवाया. कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.
ये भी पढ़ें- धनबाद: आस्था या अंधविश्वास, मकर संक्रांति पर सिर पर मिट्टी का ढेला रखकर करते हैं पूजा
नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
पूरे मामले की नजाकत को समझते हुए डीएसपी और धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम भी इलाके में पहुंचे और सड़क पर निकलकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. राज महेश्वरम ने कहा कि पूरी स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और अगर जरूरत होती है तो पुलिस प्रशासन स्वतः संज्ञान लेकर इसमें मामला दर्ज करेगी.