ETV Bharat / state

रामनवमी के अवसर पर प्रतिबंधित मांस मिलने से लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार - Jharkhand news

धनबाद के निरसा में एक घर से प्रतिबंधित मांस पाए जाने पर लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने एक स्वर में वहां से आरोपियों की हटाने की मांग की है. हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इसमें शामिल सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

banned meat in nirsa dhanbad
ग्रामीणों का हंगामा
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 5:38 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद, निरसा: राम नवमी के दिन निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडाबाड़ी गांव में अचानक अफरा-तफरी हो हल्ला शुरू हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में ही एक परिवार के घर प्रतिबंधित मांस है. गांव में ये बात आग की तरह फैल गई, जिसके बाद हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर आरोपी के घर धावा बोला दिया. देखते ही देखते पूरा गांव और आसपास के हिंदू मंच के कई युवक घटनास्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने आरोपी के घर तोड़फोड़ भी की.

ये भी पढ़ें: Video: धनबाद में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, निकाला गया फ्लैग मार्च

गांव में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को काबू करने में जुट गई. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार और निरसा एसडीपीओ पितांबर खेरवार भी दल बल के साथ मौके पर थे. ग्रामीण एक स्वर से आरोपी घरवालों को वहां से यहां से हटाने की मांग कर रहे थे.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी छानबीन की जाएगी, उन्होंने कहा कि ये एक कड़ी की तरह काम करता है, इसलिए इसमें शामिल लोगों के बारे में वे स्थानीय लोगों और अपने गुप्तचरों से पता करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित मांस खरीद बिक्री में जो भी शामिल होगा उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस के थोड़ी देर से पहुंचने के आरोप पर एसडीपीओ ने कहा कि रामनवमी के कारण कई जगहों पर विधि व्यवस्था बनानी है ऐसे में उन्हें मौके पर पहुंचने में थोड़ी लेट हुई.

देखें वीडियो

धनबाद, निरसा: राम नवमी के दिन निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडाबाड़ी गांव में अचानक अफरा-तफरी हो हल्ला शुरू हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में ही एक परिवार के घर प्रतिबंधित मांस है. गांव में ये बात आग की तरह फैल गई, जिसके बाद हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर आरोपी के घर धावा बोला दिया. देखते ही देखते पूरा गांव और आसपास के हिंदू मंच के कई युवक घटनास्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने आरोपी के घर तोड़फोड़ भी की.

ये भी पढ़ें: Video: धनबाद में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, निकाला गया फ्लैग मार्च

गांव में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को काबू करने में जुट गई. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार और निरसा एसडीपीओ पितांबर खेरवार भी दल बल के साथ मौके पर थे. ग्रामीण एक स्वर से आरोपी घरवालों को वहां से यहां से हटाने की मांग कर रहे थे.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी छानबीन की जाएगी, उन्होंने कहा कि ये एक कड़ी की तरह काम करता है, इसलिए इसमें शामिल लोगों के बारे में वे स्थानीय लोगों और अपने गुप्तचरों से पता करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित मांस खरीद बिक्री में जो भी शामिल होगा उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस के थोड़ी देर से पहुंचने के आरोप पर एसडीपीओ ने कहा कि रामनवमी के कारण कई जगहों पर विधि व्यवस्था बनानी है ऐसे में उन्हें मौके पर पहुंचने में थोड़ी लेट हुई.

Last Updated : Mar 30, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.