धनबाद, निरसा: राम नवमी के दिन निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडाबाड़ी गांव में अचानक अफरा-तफरी हो हल्ला शुरू हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में ही एक परिवार के घर प्रतिबंधित मांस है. गांव में ये बात आग की तरह फैल गई, जिसके बाद हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर आरोपी के घर धावा बोला दिया. देखते ही देखते पूरा गांव और आसपास के हिंदू मंच के कई युवक घटनास्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने आरोपी के घर तोड़फोड़ भी की.
ये भी पढ़ें: Video: धनबाद में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, निकाला गया फ्लैग मार्च
गांव में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को काबू करने में जुट गई. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार और निरसा एसडीपीओ पितांबर खेरवार भी दल बल के साथ मौके पर थे. ग्रामीण एक स्वर से आरोपी घरवालों को वहां से यहां से हटाने की मांग कर रहे थे.
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी छानबीन की जाएगी, उन्होंने कहा कि ये एक कड़ी की तरह काम करता है, इसलिए इसमें शामिल लोगों के बारे में वे स्थानीय लोगों और अपने गुप्तचरों से पता करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित मांस खरीद बिक्री में जो भी शामिल होगा उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस के थोड़ी देर से पहुंचने के आरोप पर एसडीपीओ ने कहा कि रामनवमी के कारण कई जगहों पर विधि व्यवस्था बनानी है ऐसे में उन्हें मौके पर पहुंचने में थोड़ी लेट हुई.