धनबाद: पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसका एंबुलेंस चालक खूब फायदा उठा रहे हैं. जिला पुलिस ने मंगलवार रात गस्ती के दौरान एक एंबुलेंस को पकड़ा. जिसमें दूसरे राज्यों में रह रहे झारखंड के लोगों को भर-भर कर रात में लाया जाता है.
झरिया पुलिस ने देर रात कतरास मोड़ पर एक एंबुलेंस को पकड़ा. जिसमें ड्राइवर समेत कुल 6 लोग सवार थे. सभी ने बंगाल से आने की बात पुलिस को बताई. उन्होंने अपने आप को झरिया के बनियाहीर का रहने वाला बताया है. पुलिस ने सभी को जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-अफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार रात को ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच खाने-पीने की चीजों का वितरण किया जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोककर जब उन लोगों से पूछताछ की तो पहले वे कुछ भी बताने से बचे. बाद में उसने बताया कि वे सभी बंगाल से आए हैं. वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी को जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.