ETV Bharat / state

सावधान! लॉटरी कहीं लूट ना ले आपको, लखपति नहीं कंगाल बना रहा 'D' टिकट - लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी

झारखंड में नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की लॉटरी पूरी तरह से बैन है. धनबाद में धंधेबाज डूप्लीकेट लॉटरी टिकट से लोगों की लखपति बनने की चाहत का फायदा उठाकर उन्हें ठग रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

people-are-being-cheated-by-fake-lottery-tickets-in-dhanbad
लॉटरी की नकली टिकट से ठगी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 10:42 AM IST

धनबादः रातों-रात लखपति और करोड़पति बनने का सपना देख रहे लोग अपनी गाढ़ी कमाई लॉटरी में गंवा रहे हैं. झारखंड में नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की लॉटरी पूरी तरह से अवैध है. लेकिन धनबाद में यह धंधा चरम पर है, यही नहीं इन कंपनियों की 'D' टिकट यानी नकली टिकट की लॉटरी छपवाकर लोगों को चूना लगाकर खुद हर दिन लाखों कमा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग कंपनी में अपराधियों ने बोला धावा, फायरिंग-बमबाजी कर दो हाइवा जलाए


ठगी का शिकार हुई महिला

बरमसिया की रहने वाली संगीता इस गिरोह का शिकार हो चुकी है. संगीता ने धनसार पुल के पास की एक दुकान से 12 फरवरी को 9 बजकर 55 मिनट पर 200 रुपए में एक लॉटरी खरीदी थी. दोपहर 11 बजकर 55 मिनट में लॉटरी का ड्रा होना था, लॉटरी ड्रॉ हुई, ऑनलाइन ड्रॉ में संगीता को साढ़े तीन लाख की लॉटरी लगी. लॉटरी का पैसे लेने के लिए संगीता ने काफी कोशिश की. लेकिन लॉटरी बेचने वाला शख्स टालमटोल करने लगा. संगीता ने पुलिस में भी शिकायत की, पर उसको अब तक लॉटरी में निकला पैसा नहीं मिला है.

वहीं जिला के एसएसपी असीम विक्रांत ने इस पूरे मामले पर कहा कि इस तरह कोई भी धंधा चलने नहीं दिया जाएगा, ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नकली टिकट से धंधा

सिक्किम, नागालैंड और पश्चिम बंगाल की लॉटरी की टिकटों की बिक्री झारखंड में पूरी तरह प्रतिबंधित है. दिन में तीन बार लॉटरी की ड्रा की जाती है. इस प्रतिबंधित लॉटरी का फायदा कोयलांचल में शातिर उठा रहे हैं. इन शातिरों का कोयलांचल में पूरा एक गिरोह काम कर रहा है. प्रतिबंधित लॉटरी की खुद ही डूप्लीकेट टिकट छपवाकर एजेंटों के माध्यम से गल्ली-मोहल्ले में बेची जा रही है. इसके लिए कोई एक इलाका नहीं है, हर इलाके में इस लॉटरी की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है.

जानकर बताते हैं कि झरिया में नकली लॉटरी की छपाई की जाती है, उसके बाद जिलाभर में इसकी सप्लाई होती है. गली-मोहल्ले में लॉटरी की बिक्री करने वाले को 5 से 8 फीसदी का कमीशन दिया जाता है. लॉटरी बेचने के वाले की एक दिन में लाखों रुपए की आमदनी होती है, एक दिन की होलसेलर की आमदनी 20 से 25 लाख रुपए बताई जाती है.

धनबादः रातों-रात लखपति और करोड़पति बनने का सपना देख रहे लोग अपनी गाढ़ी कमाई लॉटरी में गंवा रहे हैं. झारखंड में नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की लॉटरी पूरी तरह से अवैध है. लेकिन धनबाद में यह धंधा चरम पर है, यही नहीं इन कंपनियों की 'D' टिकट यानी नकली टिकट की लॉटरी छपवाकर लोगों को चूना लगाकर खुद हर दिन लाखों कमा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग कंपनी में अपराधियों ने बोला धावा, फायरिंग-बमबाजी कर दो हाइवा जलाए


ठगी का शिकार हुई महिला

बरमसिया की रहने वाली संगीता इस गिरोह का शिकार हो चुकी है. संगीता ने धनसार पुल के पास की एक दुकान से 12 फरवरी को 9 बजकर 55 मिनट पर 200 रुपए में एक लॉटरी खरीदी थी. दोपहर 11 बजकर 55 मिनट में लॉटरी का ड्रा होना था, लॉटरी ड्रॉ हुई, ऑनलाइन ड्रॉ में संगीता को साढ़े तीन लाख की लॉटरी लगी. लॉटरी का पैसे लेने के लिए संगीता ने काफी कोशिश की. लेकिन लॉटरी बेचने वाला शख्स टालमटोल करने लगा. संगीता ने पुलिस में भी शिकायत की, पर उसको अब तक लॉटरी में निकला पैसा नहीं मिला है.

वहीं जिला के एसएसपी असीम विक्रांत ने इस पूरे मामले पर कहा कि इस तरह कोई भी धंधा चलने नहीं दिया जाएगा, ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नकली टिकट से धंधा

सिक्किम, नागालैंड और पश्चिम बंगाल की लॉटरी की टिकटों की बिक्री झारखंड में पूरी तरह प्रतिबंधित है. दिन में तीन बार लॉटरी की ड्रा की जाती है. इस प्रतिबंधित लॉटरी का फायदा कोयलांचल में शातिर उठा रहे हैं. इन शातिरों का कोयलांचल में पूरा एक गिरोह काम कर रहा है. प्रतिबंधित लॉटरी की खुद ही डूप्लीकेट टिकट छपवाकर एजेंटों के माध्यम से गल्ली-मोहल्ले में बेची जा रही है. इसके लिए कोई एक इलाका नहीं है, हर इलाके में इस लॉटरी की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है.

जानकर बताते हैं कि झरिया में नकली लॉटरी की छपाई की जाती है, उसके बाद जिलाभर में इसकी सप्लाई होती है. गली-मोहल्ले में लॉटरी की बिक्री करने वाले को 5 से 8 फीसदी का कमीशन दिया जाता है. लॉटरी बेचने के वाले की एक दिन में लाखों रुपए की आमदनी होती है, एक दिन की होलसेलर की आमदनी 20 से 25 लाख रुपए बताई जाती है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.