ETV Bharat / state

माता-पिता ही कर रहे बेटी का घर उजाड़ने की कोशिश, ससुराल से हर महीने 20 हजार रुपए लाने का दबाव - Dhanbad women cell

धनबाद में महिला थाना में एक बेटी ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता ससुराल वालों से हर महीने 20 हजार रुपए मंगवाने का दबाव बनाते हैं. पैसे को लेकर कई बार पीड़ित को उसके ससुराल आकर मारपीट भी कर चुके हैं.

parents pressurising daughter to bring money every month from in-laws in dhanbad
माता-पिता ही कर रहे बेटी का घर उजाड़ने की कोशिश, ससुराल से हर महीने 20 हजार रुपए लाने का दबाव
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:29 PM IST

धनबाद: बेटियों का घर बसाने के लिए माता पिता जहां अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं, वहीं पुटकी थाना के मुनिडीह (Munidih of Putki police station) में रहने वाले दंपति अपनी ही शादीशुदा बेटी का घर उजाड़ने में लगे हैं. महिला थाना में बेटी ने अपने माता-पिता पर ससुरालवालों से जबरन हर महीने पैसे मंगवाने का आरोप लगाया है और लिखित शिकायत दर्ज कराई है.



इसे भी पढ़ें- दहेज की मांग पूरी न करने पर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म

पैसों के लालच में बेटी से बर्बरता
विवाहिता ने बताया कि उसके माता-पिता ससुरालवालों को तंग करने के लिए उसे प्रेरित करते रहें हैं. जबकि उसके ससुरालवाले काफी अच्छे हैं. पीड़ित का कहना है कि कई बार माता-पिता की बात नहीं मानने पर वे उसके ससुराल पहुंचकर उसके साथ मारपीट करते हैं. पीड़ित अपने ससुराल में ही रहना चाहती है.

parents pressurising daughter to bring money every month from in-laws in dhanbad
महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज

ससुरालवालों से पैसे मंगवाने का दबाव

विवाहिता ने बताया कि साल 2020 में उसकी शादी गोविंदपुर के जंगलपुर में संपन्न हुई थी. उसके माता-पिता उस पर हर महीने ससुराल से 20 हजार रुपये लाने का दबाव बनाते रहे हैं. इसके लिए उसके माता-पिता ने ससुराल में आकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की है और इतना ही नहीं उसे जान से मारने की भी कोशिश की है.

पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

अब जब ये पूरा मामला महिला थाने में पहुंच चुका है तो पुलिस बहुत सोच समझकर इस ओर कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाना चाहती है. इसके लिए पुलिस हर पहलु की जांच में जुट गई है. मामले में पूरी पड़ताल के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

धनबाद: बेटियों का घर बसाने के लिए माता पिता जहां अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं, वहीं पुटकी थाना के मुनिडीह (Munidih of Putki police station) में रहने वाले दंपति अपनी ही शादीशुदा बेटी का घर उजाड़ने में लगे हैं. महिला थाना में बेटी ने अपने माता-पिता पर ससुरालवालों से जबरन हर महीने पैसे मंगवाने का आरोप लगाया है और लिखित शिकायत दर्ज कराई है.



इसे भी पढ़ें- दहेज की मांग पूरी न करने पर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म

पैसों के लालच में बेटी से बर्बरता
विवाहिता ने बताया कि उसके माता-पिता ससुरालवालों को तंग करने के लिए उसे प्रेरित करते रहें हैं. जबकि उसके ससुरालवाले काफी अच्छे हैं. पीड़ित का कहना है कि कई बार माता-पिता की बात नहीं मानने पर वे उसके ससुराल पहुंचकर उसके साथ मारपीट करते हैं. पीड़ित अपने ससुराल में ही रहना चाहती है.

parents pressurising daughter to bring money every month from in-laws in dhanbad
महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज

ससुरालवालों से पैसे मंगवाने का दबाव

विवाहिता ने बताया कि साल 2020 में उसकी शादी गोविंदपुर के जंगलपुर में संपन्न हुई थी. उसके माता-पिता उस पर हर महीने ससुराल से 20 हजार रुपये लाने का दबाव बनाते रहे हैं. इसके लिए उसके माता-पिता ने ससुराल में आकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की है और इतना ही नहीं उसे जान से मारने की भी कोशिश की है.

पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

अब जब ये पूरा मामला महिला थाने में पहुंच चुका है तो पुलिस बहुत सोच समझकर इस ओर कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाना चाहती है. इसके लिए पुलिस हर पहलु की जांच में जुट गई है. मामले में पूरी पड़ताल के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.