धनबाद: बाघमारा प्रखंड के 220 स्वयं सेवकों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अपने-अपने घरों में रहकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. बता दें कि प्रखंड में 220 स्वयं सेवक कार्यरत हैं, जो पंचायतों में अपनी सेवा देते हैं.
वहीं, स्वयं सेवक अनुराग गुप्ता ने बताया कि लगभग चार साल से पंचायतों में स्वयं सेवक अपनी सेवा दे रहे हैं और उनलोगों को कोई मानदेय नहीं दिया जाता है. वहीं, पंचायत के सभी स्वंय सेवकों ने नियमतीकरण, उचित मानदेय और राज्य स्तर में मॉनिटरिंग सेल के गठन की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना दिया है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में फंसी पोटका की 130 लड़कियों की जल्द होगी घर वापसी, कुणाल षाड़ंगी ने की पहल
बता दें कि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की 17 मई 2020 की बैठक सम्पन्न हुई थी. राज्य कार्यकारणी की बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में रविवार को महासंघ से संबंध रखने वाले सभी संविदाकर्मियों के जरिए भूख हड़ताल 21 सूत्री मांगों के समर्थन में की गई. भूख हड़ताल के पश्चात मांगों से संबंधित संलेख माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार सहित सभी उच्च अधिकारियों को दिया गया.