धनबाद: जिले में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर 2020 से शुरू होगा. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेद्र ठाकुर ने बताया कि किसानों को अपना निबंधन कराने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता का विवरण और कृषि कार्य के लिए प्रयुक्त भूमि के रकबे का संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारी से सत्यापन कराना होगा. इसके बाद राज्य खाद्य निगम धनबाद और जिला आपूर्ति कार्यालय में आवेदन के साथ जमा करना होगा.
आवेदनों की होगी जांच
जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेद्र ठाकुर ने बताया कि आवेदनों की जांच करने के बाद किसानों का निबंधन कार्य पूरा किया जाएगा. निबंधित किसानों के सभी आवश्यक कागजात जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से ई-उपार्जन पोर्टल पर 15 दिसंबर तक अपलोड किए जाएंगे. यदि कोई किसान 15 नवंबर तक अपना निबंधन नहीं करा पाता हैं तो उसके बाद भी प्रक्रिया के तहत अपना निबंधन करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका और बेरमो में होगी BJP की करारी हार, मर्यादा का उल्लंघन कर रहे बाबूलाल: सुप्रियो भट्टाचार्य
लक्ष्य 9 हजार निर्धारित
वर्ष 2020-21 का अनुमानित लक्ष्य छह हजार मीट्रिक टन और निबंधित किसानों का लक्ष्य 9 हजार निर्धारित किया गया है. वर्तमान में 8,523 किसान निबंधित हैं. साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,868 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का 1,866 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की अवधि 15 नवंबर से 31 मार्च 2021 तक है. सीएमआर जमा करने की अवधि 30 सितंबर 2021 है.
पंजीकरण के लिए आवेदन
वहीं, जिले के किसान समय सीमा के अंदर ऑनलाइन माध्यम से https://uparjan.jharkhand.gov.in/Bazaar App पर या संबंधित प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी/ प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से भी पंजीकरण के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.