ETV Bharat / state

धनबाद के एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्सिंग नर्सिंगकर्मियों की हड़ताल, वेतन नहीं मिलने से हैं नाराज

धनबाद के एनएमसीएच के आउटसोर्सिंगकर्मी (Outsourcing Nursing workers strike in Dhanbad )शनिवार को दो माह से लटके वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले गए. करीब 500 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सेहत सुविधा प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है.

Outsourcing Nursing workers strike in Dhanbad
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्सिंग नर्सिंगकर्मियों की हड़ताल, वेतन नहीं मिलने से हैं नाराज
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 1:51 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में शनिवार को मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सिंग कर्मी हड़ताल (Outsourcing Nursing workers strike in Dhanbad ) पर चले गए. एनएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सिंगकर्मियों की संख्या करीब 500 से अधिक है. इससे अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें-NHM कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर

गौरतलब है कि धनबाद एसएनएमएमसीएच जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल में धनबाद जिले के ही नहीं गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा आदि जिले के भी मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इधर अपनी मांगों को लेकर फ्रंटलाइन आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इससे बड़ी संख्या में अस्पताल आने वाले मरीजों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.

देखें पूरी खबर

ये गए हड़ताल पर

हड़ताल पर गअ कर्मचारियों में जीएनएम, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी असिस्टेंट, वार्ड बॉय आदि शामिल हैं. जिनके ऊपर चिकित्सा व्यवस्था का बड़ा दारोमदार होता है.

दो माह से नहीं मिला वेतन

आपको बता दें कि पिछले दो माह से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इनका यह भी आरोप है कि हमेशा ही उनका वेतन लटकाए रखा जाता है. साथ ही राष्ट्रीय अवकाश पर किए गए कार्य का भी उन्हें भुगतान नहीं मिलता है. वेतन संबंधी समस्या और अन्य मांगों पर ध्यान न दिए जाने से ये हड़ताल पर गए हैं.

इनके लिए परेशानी

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी, CCU, ICU, SICU समेत तमाम विभागों में मरीजों और उनके परिजनों में संशय की स्थिति बनी हुई है. गंभीर मरीजों के परिजनों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस अस्पताल में आउटडोर में लगभग 2000 और इनडोर में लगभग 500 मरीजों का प्रतिदिन इलाज होता है.

धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में शनिवार को मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सिंग कर्मी हड़ताल (Outsourcing Nursing workers strike in Dhanbad ) पर चले गए. एनएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सिंगकर्मियों की संख्या करीब 500 से अधिक है. इससे अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें-NHM कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर

गौरतलब है कि धनबाद एसएनएमएमसीएच जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल में धनबाद जिले के ही नहीं गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा आदि जिले के भी मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इधर अपनी मांगों को लेकर फ्रंटलाइन आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इससे बड़ी संख्या में अस्पताल आने वाले मरीजों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.

देखें पूरी खबर

ये गए हड़ताल पर

हड़ताल पर गअ कर्मचारियों में जीएनएम, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी असिस्टेंट, वार्ड बॉय आदि शामिल हैं. जिनके ऊपर चिकित्सा व्यवस्था का बड़ा दारोमदार होता है.

दो माह से नहीं मिला वेतन

आपको बता दें कि पिछले दो माह से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इनका यह भी आरोप है कि हमेशा ही उनका वेतन लटकाए रखा जाता है. साथ ही राष्ट्रीय अवकाश पर किए गए कार्य का भी उन्हें भुगतान नहीं मिलता है. वेतन संबंधी समस्या और अन्य मांगों पर ध्यान न दिए जाने से ये हड़ताल पर गए हैं.

इनके लिए परेशानी

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी, CCU, ICU, SICU समेत तमाम विभागों में मरीजों और उनके परिजनों में संशय की स्थिति बनी हुई है. गंभीर मरीजों के परिजनों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस अस्पताल में आउटडोर में लगभग 2000 और इनडोर में लगभग 500 मरीजों का प्रतिदिन इलाज होता है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.