जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में सभा की. सिउलीबाड़ी में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने मंच से लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का संदेश भी लोगों को दिया.
तेजस्वी ने इस सभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार, बंगाल और झारखंड में किसी भी कीमत पर राज करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार से अलग होने के बाद झारखंड में सबसे ज्यादा बीजेपी का शासन रहा लेकिन कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा अकेले सरकार बनाने की कूवत नहीं रखती है.
राजद नेता ने कहा कि ये चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन खड़ा है. तो दूसरी तरफ भाजपा नागपुरिया कानून लागू करना चाहती है. एक तरफ बीजेपी नफरत की बात नफरत फैलाना चाहती है तो दूसरी तरफ हम मोहब्बत की बात कर लोगों को एक कर रहे हैं. एक तरफ हम कलम बांटने की बात करते हैं और अमन चैन सुख शांति की बात करते हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी दंगा फसाद कर आपस में लड़ाई लड़ाने का काम करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार की तरह ही झारखंड में 10 लाख नौकरी रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में अपनी 17 महीने की सरकार में उन्होंने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है. इसी तरह से झारखंड में भी इंडिया गठबंधन ने फैसला लिया है कि सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरी रोजगार यहां के नौजवान युवक युवतियों को दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि महागठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी को भारी मतों से जिता कर विधानसभा भेजने की अपील की.
ये भी पढ़ें: