ETV Bharat / state

14 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, आए दिन मवेशियों की भी जाती है जान - पीएमसीएच

धनबाद के निरसा चिरकुंडा सुंदरनगर में एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई. मौत 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के नीचे आने की वजह से हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

One child died after coming under 11 thousand wire in Dhanbad
बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:16 AM IST

धनबाद: जिला के चिरकुंडा कपसरा का रहने वाले झींगा रविदास के 14 साल का बेटा राजा बाबू की मौत करंट से हो गई. जानकारी के अनुसार वह घर से सुंदरनगर गया था. इस दौरान ही उसे करंट लगी, जिसके बाद करंट लगने की सूचना परिजनों को मिली, जानकारी के बाद परिजन सुंदरनगर पहुंचे.

देखें पूरी खबर

जहां राजा पेट के बल पड़ा हुआ था. सिर, गर्दन और छाती बुरी तरह जल चुका था. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय पार्षद और परिजनों ने कहा कि राजा 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के नीचे पड़ा हुआ था. उसकी मौत कंरट लगने से हुई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी देखें- निष्कासित बंधु ने दिया बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद, कहा- कर दिया उनका रास्ता आसान

सूत्रों की माने तो जिस स्थान पर बच्चे की मौत हुई है. वह क्षेत्र नदी का इलाका होने के कारण जमीन में पानी की मात्रा और नमी बनी रहती है. 11हजार वोल्ट के करंट के प्रवाह का प्रभाव नीचे जमीन पर भी रहता है. सूत्रों का कहना है कि आए दिन घास चरने वाले मवेशियों की मौत भी यहां होती रहती है.

धनबाद: जिला के चिरकुंडा कपसरा का रहने वाले झींगा रविदास के 14 साल का बेटा राजा बाबू की मौत करंट से हो गई. जानकारी के अनुसार वह घर से सुंदरनगर गया था. इस दौरान ही उसे करंट लगी, जिसके बाद करंट लगने की सूचना परिजनों को मिली, जानकारी के बाद परिजन सुंदरनगर पहुंचे.

देखें पूरी खबर

जहां राजा पेट के बल पड़ा हुआ था. सिर, गर्दन और छाती बुरी तरह जल चुका था. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय पार्षद और परिजनों ने कहा कि राजा 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के नीचे पड़ा हुआ था. उसकी मौत कंरट लगने से हुई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी देखें- निष्कासित बंधु ने दिया बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद, कहा- कर दिया उनका रास्ता आसान

सूत्रों की माने तो जिस स्थान पर बच्चे की मौत हुई है. वह क्षेत्र नदी का इलाका होने के कारण जमीन में पानी की मात्रा और नमी बनी रहती है. 11हजार वोल्ट के करंट के प्रवाह का प्रभाव नीचे जमीन पर भी रहता है. सूत्रों का कहना है कि आए दिन घास चरने वाले मवेशियों की मौत भी यहां होती रहती है.

Intro:धनबाद।निरसा के चिरकुंडा सुंदरनगर में एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई।11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के नीचे जाने के दौरान यह हादसा हुआ है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


Body:चिरकुंडा कपासारा के रहनेवाले झींगा रविदास के 14 साल के पुत्र राजा बाबू की मौत करंट के चपेट में आने से हो गई।बताया जा रहा है कि वह घर से सुंदरनगर गया था।राजा को करंट लगने की सूचना परिजनों को मिली।जिसके बाद परिजन सुंदर नगर पहुंचे।यहां राजा पेट के बल पड़ा हुआ था।सिर, गर्दन और छाती बुरी तरह जल चुका था।आनन फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।स्थानीय पार्षद एवं परिजनों का कहना है कि राजा 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के नीचे पड़ा था।उसकी मौत कंरट लगने से हुई है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


Conclusion:सूत्रों की माने तो जिस स्थान पर बच्चे की मौत हुई है।वह क्षेत्र नदी का इलाका होने के कारण जमीन में पानी की मात्रा एवं नमी बनी रहती है।11हजार वोल्ट के करंट के प्रवाह का प्रभाव नीचे जमीन पर भी रहता है।सूत्रों का कहना है कि आए दिन घास चरने वाले मवेशियों की मौत भी यहां होती रहती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.