धनबादः जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के रंगामाटी ग्राम में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग बैजनाथ प्रसाद (old man murder in Dhanbad )की चाकू से निर्मम हत्या कर दी.वारदात के बाद हत्या करने का आरोपी युवक फरार हो गया. इधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर बलियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी युवक सुदामा को तलाश रही है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में झाड़ी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक बैजनाथ प्रसाद के बेटे ने बताया कि प्रतिदिन मेरे पिता से पड़ोस का ही रहने वाला सुदामा नाम का युवक पैसे मांगा करता था. शुक्रवार को भी उसने शराब के लिए उसके पिता से पैसे मांगे. उसके पिता ने आरोपी युवक को पैसे नहीं दिए तो आरोपी ने आपा खो दिया. पैसे नहीं देने के कारण उसने पहले उसके पिता बैजनाथ को पीटा. इतने से भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बैजनाथ की गला रेत कर हत्या कर दी. मामले की जानकारी पर पुलिस को सूचना दी गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल