धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया. लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजन के तरीके को लेकर विवाद हो गया. एनएसयूआई ने कार्यक्रम में बिनोद बिहारी महतो को दरकिनार करने का आरोप लगाया. बाद में एनएसयूआई सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन किया. कुलपति और रजिस्ट्रार का घेराव भी किया.
ये भी पढ़ें-विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन- किस बॉल पर चौका मारूंगा, किस पर छक्का या कब दौड़कर रन लूंगा ये नहीं बताऊंगा
एनएसयूआई सदस्यों का कहना था कि कार्यक्रम स्थल पर शहीद बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर श्रद्धा सुमन नहीं अर्पित किया गया. एनएसयूआई सदस्यों ने यह भी चेतावनी दी कि कुलपति की उपस्थिति में बिनाद बिहारी महतो का इस प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपति तथा वर्तमान कुलपति मुकुल नारायण देव मौजूद थे.
इधर, हंगामा होता देख कुलपति ने तत्काल जांच कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिया. कुलपति ने कहा कि कमेटी 2 कार्य दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले हंगामा कर रहे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि कोयलांचल की धरती पर कोयलांचल के वीरों का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम सिंह ने भी कहा बिनोद बिहारी महतो का इतना अपमान कतई बर्दाश्त नहीं है. इस मौके पर एनएसयूआई के जिला महासचिव सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, गणेश यादव, गुरु नानक कॉलेज अध्यक्ष रवि पासवान,उपाध्यक्ष रोहित कुमार, सुंदर कुमार, सनी सिंह आदि मौजूद थे.