ETV Bharat / state

धनबाद: कुख्यात साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, पे-टीएम के फर्जी लिंक से करता था धोखाधड़ी - धनबाद में साइबर अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में पे-टीएम के फर्जी लिंक से धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी टिंकू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.

साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:20 AM IST

धनबाद: कोयलांचल पुलिस को कुख्यात साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अपराधी टिंकू मंडल पेटीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ाता था. वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने कुख्यात साइबर अपराधी टिंकू मंडल (24) को मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द से गिरफ्तार किया है.

कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, साइबर थाना, नवीन कुमार राय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर टिंकू को मनियाडीह से गिरफ्तार किया. टिंकू के पास से 2 स्मार्ट फोन, एक सैमसंग कीपैड फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टिंकू मंडल साइबर अपराध के कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है. वह पे-टीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को उनके पेटीएम अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने को तथा उसके जरिए भुक्तभोगी को लोगइन करने को कहता था.

यह भी पढ़ेंः छठ पूजा की गाइडलाइंस में हेमंत सरकार की छूट का कांग्रेस ने किया स्वागत, कहा- बीजेपी के मुंह पर पड़ा तमाचा, बिहार में करें प्रदर्शन

लिंक के मार्फत लॉगइन करने के बाद उनके अकाउंट से सारे पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. साथ ही वह अलग-अलग राज्यों के लोगों का बिजली बिल का भुगतान करता था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 69 /20, दिनांक 16.11.2020 धारा 467, 468, 419, 420, 120 (बी) भा.द.वि. तथा 66 (सी), 66 (डी) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उस पर मनियाडीह थाना कांड संख्या 26 / 17 दि. 4.11.17, टुंडी थाना कांड संख्या 74 /17 दि. 24.12.17 भी दर्ज है. टिंकू मंडल की गिरफ्तारी में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन कुमार राय, राजन अधिकारी, किशोर कुमार, राजू हेंब्रम, अनीश राज तथा पुलिस केंद्र धनबाद के 20 सशस्त्र बल एवं दो महिला आरक्षी शामिल थे.

धनबाद: कोयलांचल पुलिस को कुख्यात साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अपराधी टिंकू मंडल पेटीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ाता था. वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने कुख्यात साइबर अपराधी टिंकू मंडल (24) को मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द से गिरफ्तार किया है.

कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, साइबर थाना, नवीन कुमार राय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर टिंकू को मनियाडीह से गिरफ्तार किया. टिंकू के पास से 2 स्मार्ट फोन, एक सैमसंग कीपैड फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टिंकू मंडल साइबर अपराध के कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है. वह पे-टीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को उनके पेटीएम अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने को तथा उसके जरिए भुक्तभोगी को लोगइन करने को कहता था.

यह भी पढ़ेंः छठ पूजा की गाइडलाइंस में हेमंत सरकार की छूट का कांग्रेस ने किया स्वागत, कहा- बीजेपी के मुंह पर पड़ा तमाचा, बिहार में करें प्रदर्शन

लिंक के मार्फत लॉगइन करने के बाद उनके अकाउंट से सारे पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. साथ ही वह अलग-अलग राज्यों के लोगों का बिजली बिल का भुगतान करता था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 69 /20, दिनांक 16.11.2020 धारा 467, 468, 419, 420, 120 (बी) भा.द.वि. तथा 66 (सी), 66 (डी) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उस पर मनियाडीह थाना कांड संख्या 26 / 17 दि. 4.11.17, टुंडी थाना कांड संख्या 74 /17 दि. 24.12.17 भी दर्ज है. टिंकू मंडल की गिरफ्तारी में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन कुमार राय, राजन अधिकारी, किशोर कुमार, राजू हेंब्रम, अनीश राज तथा पुलिस केंद्र धनबाद के 20 सशस्त्र बल एवं दो महिला आरक्षी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.