ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, शहर में जाम से मुक्ति दिलाने की निगम की कवायद

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 11:53 AM IST

धनबाद में निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. इसके तहत सरकारी कार्यालय और कोर्ट जाने के रास्ते से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जिससे कि जाम की समस्या खत्म हो.

design image
डिजाइन इमेज
देखें वीडियो

धनबादः जिले के मुख्य विभागीय कार्यालय और न्यायालय के रास्ते पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने लेने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम के द्वारा सड़कों के दोनों किनारों पर लगे दुकानों को हटाया जा रहा है. रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जेसीबी के जरिये निगम वैसे दुकानों का सफाया कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, पत्नी के सामने पति की हुई मौत

बड़ी संख्या में निगम के कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं. सड़क किनारे दोनों ओर ठेले व अन्य दुकानें लगी हैं. सड़क चौड़ी होने के बावजूद वाहनों की आवाजाही में परेशानी खड़ी होती है. अहले सुबह से निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. जेसीबी के जरिये दुकानों को उठाकर ट्रैक्टर में लोड कर ले जाया जा रहा है. मौके पर मौजूद निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. यदि फिर से दुकानों को लगाया गया तो वैसे दुकानदारों के खिलाफ निगम सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

बता दें कि रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक कई मुख्य सरकारी कार्यालय हैं. धनबाद न्यायालय भी इसी सड़क पर स्थित है. रणधीर वर्मा चौक का छोर शुरू होने के साथ ही एक तरफ रजिस्ट्री ऑफिस, कॉपरेटिव बैंक, वाणिज्य कर कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, एसडीएम कोर्ट कैंपस, जिला समाहरणालय और अंतिम में डीआरएम आवास है. वहीं एसडीएम कार्यालय के अंदर जाने वाले रास्ते में जिला उपभोक्ता फोरम का कार्यालय, कंट्रोल रूम, एसबीआई बैंक के अलावे भेंडरो के बैठने की जगह है.

वहीं रणधीर वर्मा चौक के दूसरी छोर से डीआरएम चौक तक जाने वाली सड़क पर सिविल सर्जन कार्यालय, पेयजल कार्यालय, ड्रग ऑफिस, सदर अस्पताल, धनबाद कोर्ट, धनबाद मंडल कारा, हेड पोस्टऑफिस, एसएसपी ऑफिस, धनबाद थाना, इसके बाद डीआरएम कार्यालय अवस्थित हैं. इन सभी विभागों में प्रतिदिन आम लोगों के साथ-साथ जज, अधिकारी, वकील और डॉक्टरों का आना जाना लगा रहता है. सड़क के दोनों ओर दुकानों के लगने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.

देखें वीडियो

धनबादः जिले के मुख्य विभागीय कार्यालय और न्यायालय के रास्ते पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने लेने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम के द्वारा सड़कों के दोनों किनारों पर लगे दुकानों को हटाया जा रहा है. रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जेसीबी के जरिये निगम वैसे दुकानों का सफाया कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, पत्नी के सामने पति की हुई मौत

बड़ी संख्या में निगम के कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं. सड़क किनारे दोनों ओर ठेले व अन्य दुकानें लगी हैं. सड़क चौड़ी होने के बावजूद वाहनों की आवाजाही में परेशानी खड़ी होती है. अहले सुबह से निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. जेसीबी के जरिये दुकानों को उठाकर ट्रैक्टर में लोड कर ले जाया जा रहा है. मौके पर मौजूद निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. यदि फिर से दुकानों को लगाया गया तो वैसे दुकानदारों के खिलाफ निगम सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

बता दें कि रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक कई मुख्य सरकारी कार्यालय हैं. धनबाद न्यायालय भी इसी सड़क पर स्थित है. रणधीर वर्मा चौक का छोर शुरू होने के साथ ही एक तरफ रजिस्ट्री ऑफिस, कॉपरेटिव बैंक, वाणिज्य कर कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, एसडीएम कोर्ट कैंपस, जिला समाहरणालय और अंतिम में डीआरएम आवास है. वहीं एसडीएम कार्यालय के अंदर जाने वाले रास्ते में जिला उपभोक्ता फोरम का कार्यालय, कंट्रोल रूम, एसबीआई बैंक के अलावे भेंडरो के बैठने की जगह है.

वहीं रणधीर वर्मा चौक के दूसरी छोर से डीआरएम चौक तक जाने वाली सड़क पर सिविल सर्जन कार्यालय, पेयजल कार्यालय, ड्रग ऑफिस, सदर अस्पताल, धनबाद कोर्ट, धनबाद मंडल कारा, हेड पोस्टऑफिस, एसएसपी ऑफिस, धनबाद थाना, इसके बाद डीआरएम कार्यालय अवस्थित हैं. इन सभी विभागों में प्रतिदिन आम लोगों के साथ-साथ जज, अधिकारी, वकील और डॉक्टरों का आना जाना लगा रहता है. सड़क के दोनों ओर दुकानों के लगने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.