धनबाद: बाघमारा के सिजुआ में कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह से नगर निगम के सफाईकर्मी मिले. वहीं, सफईकर्मियों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया.
सफाईकर्मियों ने कांग्रेस प्रदेश सचिव को बताया कि वे सभी 5 सालों से नगर निगम के सफाईकर्मी के पद पर कार्य कर रहे हैं और आचनक नगर निगम उन सभी को बिना कुछ कारण बताए काम से हटा दिया है. सफाईकर्मियों ने कहा कि काम से हटाए जाने से सभी परेशान हैं और अब उनके पास भुखमरी जैसी स्थीति हो गई है. सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- रांचीः झारखंड में कोरोना से 7वीं मौत, सिमडेगा का रहने वाला था मरीज
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने सभी नगर निगम के सफाईकर्मियों को आश्वस्त किया कि वह नगर आयुक्त से बात करके सभी सफाईकर्मियों को फिर से काम में बहाल करवाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके रहते मजदूरों के साथ कोई गलत नहीं कर सकता है.