ETV Bharat / state

एक्शन मोड में दिखा धनबाद नगर निगम, दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 11:48 AM IST

धनबाद नगर निगम एक्शन मोड में है. दुर्गा पूजा को लेकर यातायात की व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है. इसी को लेकर सड़क किनारे अवैध रूप से लगे दुकानों को हटाया गया. encroachment removal campaign in Dhanbad

encroachment removal campaign in Dhanbad
धनबाद में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान
धनबाद में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान

धनबाद: दुर्गा पूजा की तैयारी में नगर निगम जुट गया है. पूजा के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में निगम ने सड़क के किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही गंदगी फैलाने को लेकर भी एक्शन लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: धनबाद नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, नाले पर बने दुकानों को हटाया

धंधे का शुरू होने से पहले ही मंदा हो जाना: निगम के द्वारा सड़क किनारे लगी झुग्गी झोपड़ी में चल रहे होटलों और दुकानों को तोड़ा गया है. निगम के अधिकारी ने जेसीबी से कार्रवाई की. हीरापुर से पुलिस लाइन तक निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत सड़क किनारे लगे दुकान और झुगी झोपड़ी में चल रहे होटलों को तोड़कर हटाया गया है. निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में नाराजगी है. दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिन के बाद दुर्गा पूजा है. ऐसे में धंधा का शुरू होने से पहले ही मंदा हो जाना, उन्हें चितिंत कर रहा है.

क्या कहते हैं निगम के अधिकारी: निगम के अधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे दुकानें लगी रहने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. दुकनादार सड़कों पर गंदगी फैलाने का काम करते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलते हैं. जिस कारण हमेशा जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. सड़क किनारे इनके द्वारा गंदगी फैलाई जाती है. कहा कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. साथ ही कहा कि सड़क किनारे फैली गंदगी की साफ-सफाई की जा रही है. आज हीरापुर से पुलिस लाइन गेट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. आनेवाले समय में भी यह जारी रहेगा.

धनबाद में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान

धनबाद: दुर्गा पूजा की तैयारी में नगर निगम जुट गया है. पूजा के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में निगम ने सड़क के किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही गंदगी फैलाने को लेकर भी एक्शन लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: धनबाद नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, नाले पर बने दुकानों को हटाया

धंधे का शुरू होने से पहले ही मंदा हो जाना: निगम के द्वारा सड़क किनारे लगी झुग्गी झोपड़ी में चल रहे होटलों और दुकानों को तोड़ा गया है. निगम के अधिकारी ने जेसीबी से कार्रवाई की. हीरापुर से पुलिस लाइन तक निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत सड़क किनारे लगे दुकान और झुगी झोपड़ी में चल रहे होटलों को तोड़कर हटाया गया है. निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में नाराजगी है. दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिन के बाद दुर्गा पूजा है. ऐसे में धंधा का शुरू होने से पहले ही मंदा हो जाना, उन्हें चितिंत कर रहा है.

क्या कहते हैं निगम के अधिकारी: निगम के अधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे दुकानें लगी रहने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. दुकनादार सड़कों पर गंदगी फैलाने का काम करते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलते हैं. जिस कारण हमेशा जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. सड़क किनारे इनके द्वारा गंदगी फैलाई जाती है. कहा कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. साथ ही कहा कि सड़क किनारे फैली गंदगी की साफ-सफाई की जा रही है. आज हीरापुर से पुलिस लाइन गेट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. आनेवाले समय में भी यह जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.