धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया को आमंत्रित किया गया था, लेकिन बैठक में कई पंचायत के मुखिया नहीं पहुंचे और उनकी जगह उनके पति ने बैठक में हिस्सा लिया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.
बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजनाओं और शुरू हो रही नई योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक था, लेकिन इस बैठक में कई पंचायत के मुखिया उपस्थित नहीं होकर उनके पति इस बैठक में शामिल हुए. टुंडी के तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें पंचायत के मुखिया को बुलाया गया था. बैठक के दौरान मनरेगा संबंधी कार्यो और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करनी थी, साथ ही लॉकडाउन के दौरान झारखंड सरकार ने तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं का उपहार राज्य के ग्रामीणों के लिए लागू किया है. जिन योजनाओं की मदद से ग्रामीणों के विकास के साथ-साथ प्रकृति की देखभाल किए जाने का भी प्रावधान है.
और पढ़ें- ATS की छापेमारी मामले में डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट, निर्दोष युवकों को फंसाने की थी साजिश
बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को सही समय पर पूरा कराना रहा. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी प्रखंड के सभी मुखिया को कई दिशा निर्देश दिए गए. मुखिया के जगह मुखिया पति के बैठक में शामिल होने को लेकर जब पत्रकारों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी केके बेसरा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुखिया पतियों को किसी भी सरकारी बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं है. आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा.