धनबाद: दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में हर वर्ष की तरह इस साल भी दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका संचालन रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने किया. आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निधि जायसवाल (मिसेज इंडिया फोटोजेनिक) उपस्थित रहीं (Mrs India Photogenic Diwali celebrated with Divyang children). कार्यक्रम में बच्चों ने रंगोली बनाई, अपने द्वारा दिवाली के लिए बनाये गए सुंदर और आकर्षक दिये व मोमबत्तियों को गिफ्ट के रुप में प्रदर्शित किया.
यह भी पढ़ें: ये दिवाली खुशियों वाली! कुम्हारों को इस साल बेहतरी की उम्मीद
कार्यक्रम में कौन-कौन रहा शामिल: दिवाली के लिए बनाए जा रहे सामग्रियों के पैकेजिंग से लेकर उसके निर्माण तक हर काम में दिव्यांग बच्चे विद्यालय के कुशल शिक्षक-शिक्षिकाओं की देख रेख में करते हैं. आज बच्चों ने गणमान्य लोंगों के साथ पटाखे, फुलझड़ियां आदि जला कर दीवाली मनाया. उसके उपरांत सभी के बीच मिठाइयों और उपहार का वितरण किया गया. आज के कार्यक्रम में निधि जायसवाल, अनु नारंग, राजेश परकेरिया (सचिव), शिल्पा रस्तोगी (अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब), अपर्णा दास (प्राचार्या), शैरी कौर, अल्पना सिंह और जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
मिसेज इंडिया फोटोजेनिक जीवन ज्योति विद्यालय में: मिसेज इंडिया निधि जायसवाल (Mrs India Photogenic Nidhi Jaiswal) ने कहा कि इन विशेष बच्चों के संग इस बार दिवाली मनाकर उनकी दीवाली और भी विशेष हो गयी है. हम सभी को इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम अवश्य करना चाहिए. जो बखूबी जीवन ज्योति कर रहा है. स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास ने बताया कि हमारे विशेष बच्चों के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत डिज़ाइनर दिए, फ्लोटिंग कैंडल्स, रेगुलर कैंडल्स, दिवाली गिफ्ट हैम्पर और ग्रीटिंग कार्ड्स बनाये जा रहे हैं. इन सामग्रियों को आप जीवन ज्योति विशेष विद्यालय, बेकारबांध धनबाद से प्राप्त कर सकते हैं.
स्वावलंबी बनाने का प्रयास: व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत इन सामग्रियों को बनाना सिखाया जाता है, जिससे कि वे भविष्य में इसे रोजगार के रूप में अपनाकर स्वावलंबी बन सकें. इसे बेचने से जो भी आमदनी होती है. उसे हमलोग चिल्ड्रेन डे पर बच्चों के पारितोषिक के रूप में बांटा करते हैं. इस वर्ष भी हमारे विद्यालय को विभिन्न प्रतिष्ठानों से ऑर्डर प्राप्त हुए हैं और आगे भी अलग-अलग जगहों से आर्डर प्राप्त होने की उम्मीद है.