धनबादः जीटी रोड पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गहीरा मोड़ के पास सड़क हादसा (Road accident in Dhanbad) हुआ. इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को SNMMCH पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Road Accident in Dhanbad: अलग अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, एक जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार कापासारा गांव के रहने वाले राजीव मंडल पूरे परिवार के साथ मैथन डैम पिकनीक मनाने गए थे. पिकनीक मनाकर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. इस हादसे में राजीव की पत्नी शर्मिला मंडल और चार साल के बेटे की मौत घटनास्थल पर हो गई है. वहीं, कार में सवार राजीव मंडल, बिजेंद्र गोस्वामी और उनकी पत्नी व बच्चे घायल है. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी. गहीरा मोड़ के पास कार ने टैंकर को पीछे से टक्कर मारी, जिससे कार टैंकर के पिछले हिस्से में घुस गई थी.
घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को SNMMCH पहुंचाया. बताया जा रहा है कि राजीव मंडल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले गए हैं. वहीं अन्य घायलों को निजी अस्पताल जालान में भर्ती कराया गया है.
वहीं, दूसरी घटना सिंदरी बलियापुर मुख्य सड़क पर स्थित सरसाकुन्दी मल्लिक टोला के पास की है, जहां जुग्गल मल्लिक और चंदना मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से SNMMCH पहुंचाया गया. चन्दना मल्लिक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शाम होते आसमान में घना कोहरा छाने लगता है और देर सुबह तक कुहासा छाया रहता है. इस कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ गई है.