धनबादः जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वे कोरोना काल में वे चिट्ठी की राजनीति कर रहे हैं. अपने बड़बोलेन के लिए जाने जाने वाले विधायक डा. इरफान ने रांची के हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ की कार्रवाई भी सवाल उठाए. साथ ही केंद्र सरकार को कई मोर्चों पर घेरा. वे बाघमारा में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह द्वारा अपने सिजुआ स्थित आवास पर स्वः राजीव गांधी जन आहार योजना केंद्र कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
इरफान अंसारी ने जरूरतमन्दों के बीच भोजन वितरण किया. साथ ही एक प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित किया. बातचीत में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी को चिट्टीबाज नेता बताते हुए कहा कि मेल और ट्विटर के जमाने मे वे चिट्टी लिख रहे हैं.
राज्य संकट के दौर से गुजर रहा है, गरीबों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति बनी हुई है. इनकी सुध लेने के बजाऐ मरांडी चिट्टी-चिट्टी खेल रहे हैं. बेहतर होता कि वे पीएम को चिट्टी लिखते है और झारखंड के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग करते.
वहीं यह भी कहा कि हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ रक्षक की भूमिका नहीं, भक्षक बनने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी में तैनात सीआरपीएफ के जवान दहशत फैला रहे हैं. किसी एक वर्ग को लक्ष्य बनाकर उनके ऊपर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करूंगा.
यह भी पढ़ेंः रांचीः बेड़ो में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, खेत में लगी फसल को किया बर्बाद
कुछ लोग के दोष से पूरे समाज को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. केंद्र सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए डॉ. अंसारी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के कारण है की मजदूर ट्रेन से कट रहे है, ट्रक से कुचल रहे फिर भी इनका मन विचलित नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार की तरह निर्दयी सरकार हमने नहीं देखी. सिर्फ राहत पैकेज की घोषणा की है, लेकिन धरातल पर कोई मदद नहीं मिली है.