धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की ओर से आयोजित चिटाहीधाम में महायज्ञ का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है. रामराज मंदिर के द्वितीय वार्षिक महोत्सव और विष्णु महायज्ञ के नाै दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार सुबह कलश यात्रा और शोभा यात्रा के साथ हुई, इसमें हजारों लोग शामिल हुए
इसे भी पढ़ें- सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकारों में जगी उम्मीद, कर रहे ऑर्डर का इंतजार
दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट से सुबह कलश यात्रा निकली, जो करीब तेरह किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर चिटाही मंदिर तक गई. इसमें करीब तीस इवेंटस शामिल किए गए हैं. देश की नामी-गिरामी बैंड पार्टियां, हाथी, घोड़ा, ऊंट शामिल हैं. शोभायात्रा में पश्चिम बंगाल और झारखंड के कलाकारों की अलग-अलग टोली अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं. नाै दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर मुख्य यजमान विधायक ढुल्लू महतो और रामराज कमिटी की ओर से भव्य तैयारी की गई है. महायज्ञ में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, नवीन जायसवाल, लंबोदर महतो, पूर्व विधायक समरेश सिंह सहित अन्य गणमान्य पहुंचे.