धनबाद: बीते दिन बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लॉक 02 के 14 नंबर हाजिरी घर के समीप स्क्रैप कटिंग मजदूरों पर चंद दिनों में दो-दो बार बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई. इसको लेकर बाघमारा विधायक ने एक पीसी आयोजित की. जहां पीसी के दौरान ढुल्लू महतो ने कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
बमबाजी और गोलीबारी की कई घटना
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बाघमारा में इन दिनों बमबाजी और गोलीबारी की कई घटनाओं के लिए जलेश्वर महतो और उनके समर्थकों की संलिप्तता है. साथ ही यह भी कहा कि इन हमलों को अंजाम देने के लिए जलेश्वर महतो अपने कार्यकर्ताओं को हथियार भी उपलब्ध कराते हैं. वहीं इन सभी आरोपों के साथ जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बाघमारा में आतंकराज का पर्याय बने जलेश्वर महतो और उनके समर्थकों की सात दिनों में गिरफ्तारी नहीं की गई. तो 24 दिसंबर को रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा जिला कमेटी के नेतृत्व में महाधरना दिया जाएगा.