ETV Bharat / state

बीसीसीएल मोनेट कोल वाशरी की साइडिंग में बदमाशों का उत्पात, कर्मचारियों को पीटा, वाहनों में की तोड़फोड़ - dhanbad news

बीसीसीएल मोनेट कोल वाशरी के 5 नंबर साइडिंग में नकाबपोश बदमाशों ने किया पथराव, वाहनों में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से लूटपाट भी की.

BCCL Monnet coal washery
बीसीसीएल मोनेट कोल वाशरी की साइडिंग में बदमाशों का उत्पात
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:00 PM IST

धनबाद: धनबाद जिले में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पाथरडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल मोनेट कोल वाशरी के 5 नंबर साइडिंग में मंगलवार देर रात हथियार से लैस दर्जनों अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने पहले पत्थरबाजी की फिर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ और यहां के कर्मचारियों की पिटाई की. आरोप है कि बदमाशों ने लूटपाट भी की.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः शरारती तत्वों ने की माहौल खराब करने की कोशिश, तोड़े कई वाहनों के शीशे

पीड़ितों ने बताया कि कर्मचारियों को पिस्टल का भय दिखा एक जगह बैठा दिया गया था. उन्हें अपराधियों ने बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज की. बाद में मोबाइल और नगद छीन लिया. अपराधियों की पिटाई से कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं. इस घटना से अपराधियों के जाने के बाद कर्मचारियों ने कंपनी के प्रबंधक को जानकारी दी. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है.एक कर्मचारी ने बताया कि आचनक रात में एक दर्जन अपराधी हथियार के साथ आ गए. वे नकाब पहने हुए थे, पहले उन्होंने पत्थरबाजी कर वाहनों में तोड़फोड़ की. फिर कर्मचारियों से गालीगलौज करते हुए मारपीट की. अपराधियों की पिटाई में कई लोग घायल हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि बदमाशों ने उसके माथे पर पिस्टल तक सटा दिया और उसके बल पर सभी को एक जगह बैठा दिया था. घटना के संबंध में बीसीसीएल के संवेदक (शिला इंटरप्राइजेज के संवेदक) ने कहा कि अपराधियों की मंशा समझ नहीं आ रही है. पूर्व में रंगदारी की मांग भी नहीं की गई है. बगैर सुरक्षा इंतजाम के यहां काम कराना मुश्किल है.

धनबाद: धनबाद जिले में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पाथरडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल मोनेट कोल वाशरी के 5 नंबर साइडिंग में मंगलवार देर रात हथियार से लैस दर्जनों अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने पहले पत्थरबाजी की फिर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ और यहां के कर्मचारियों की पिटाई की. आरोप है कि बदमाशों ने लूटपाट भी की.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः शरारती तत्वों ने की माहौल खराब करने की कोशिश, तोड़े कई वाहनों के शीशे

पीड़ितों ने बताया कि कर्मचारियों को पिस्टल का भय दिखा एक जगह बैठा दिया गया था. उन्हें अपराधियों ने बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज की. बाद में मोबाइल और नगद छीन लिया. अपराधियों की पिटाई से कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं. इस घटना से अपराधियों के जाने के बाद कर्मचारियों ने कंपनी के प्रबंधक को जानकारी दी. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है.एक कर्मचारी ने बताया कि आचनक रात में एक दर्जन अपराधी हथियार के साथ आ गए. वे नकाब पहने हुए थे, पहले उन्होंने पत्थरबाजी कर वाहनों में तोड़फोड़ की. फिर कर्मचारियों से गालीगलौज करते हुए मारपीट की. अपराधियों की पिटाई में कई लोग घायल हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि बदमाशों ने उसके माथे पर पिस्टल तक सटा दिया और उसके बल पर सभी को एक जगह बैठा दिया था. घटना के संबंध में बीसीसीएल के संवेदक (शिला इंटरप्राइजेज के संवेदक) ने कहा कि अपराधियों की मंशा समझ नहीं आ रही है. पूर्व में रंगदारी की मांग भी नहीं की गई है. बगैर सुरक्षा इंतजाम के यहां काम कराना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.