धनबाद: कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को झारखंड लाने का प्रयास अब रंग ला रहा है. लगातार कई दिनों से धनबाद स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन लोगों को लेकर पहुंच रही है.
इसी कड़ी में सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची. सूरत (गुजरात) से 4 मई की रात 23.15 पर चली स्पेशल ट्रेन 6 मई को 04.35 बजे धनबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची.
मजदूरों के धनबाद पहुंचने पर उनकी स्वास्थ्य जांच रेलवे स्टेशन परिसर पर ही की गई. सभी प्रवासी मजदूरों का स्वागत किया गया उनके अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL: 8 दिन में 400 KM पैदल चलकर अलवर पहुंचे झारखंड के श्रमिक, ETV Bharat ने पूछा हाल तो छलका दर्द
धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड के कई अन्य जिलों के मजदूर ट्रेन से वापस धनबाद लौटे हैं, जिन्हें उनके जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्था धनबाद जिला प्रशासन करेगा. सभी को बसों के माध्यम से उनके जिलों में भेजा जाएगा