धनबादः लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव के साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान के दौरान वोटरों और मतदान कर्मियों के लिए विशेष रूप से मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग मतदान के दौरान वोटरों और मतदान कर्मियों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. मतदान कर्मियों के लिए 37 निजी स्वास्थ्य संस्थानों के जरिए मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी. इनमें से कई संस्थान आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें-रामटहल की नाराजगी पर बोले गिलुआ- मान जाएंगे! सुमित्रा ताई और कड़िया का भी तो कटा है टिकट
सभी सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टर तैनात रहेंगे. इसके अलावा बूथों पर एएनएम भी मौजूद रहेंगी. बूथों पर मतदान के दौरान एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी. मतदान के लिए पहुंचे किसी वोटर की यदि तबियत बिगड़ती है तो उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा.