ETV Bharat / state

झारखंड आंदोलन के जनक कहे जाने वाले विनोद बिहारी महतो के घर सब कुछ ठीक नहीं, अब लॉ कॉलेज में होगी तालाबंदी

धनबाद के लॉ कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ तालाबंदी की जाएगी. स्व. विनोद बिहारी महतो की पौत्रवधू विनीता सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी है. विनीता सिंह ने परिवार वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले को संपत्ति विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Dhanbad Law College
धनबाद लॉ कॉलेज
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 1:57 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के जाने-माने लॉ कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ तालाबंदी की जाएगी. झारखंड आंदोलन के जनक कहे जाने वाले स्व. विनोद बिहारी महतो की पौत्रवधू विनीता सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी है. बीते दिनों विनीता सिंह को अश्लील मैसेज भेजे जाने के कारण लॉ कॉलेज के एक कर्मचारी को जेल भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के कारण रांची में ट्रिपल मर्डर

बता दें कि स्व. विनोद बिहारी महतो को झारखंड आंदोलन का जनक भी माना जाता है. शुरुआती दौर में झारखंड आंदोलन की शुरुआत इन्होंने की थी. उनके पांच पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र स्व. राजकिशोर महतो, जो गिरिडीह लोकसभा के सांसद और विभिन्न विधानसभा से कई बार विधायक भी रह चुके हैं, उन्हीं की पुत्रवधू विनीता सिंह हैं. विनीता सिंह ने परिवार वालों पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरा विवाद संपत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

परिवार वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

मीडिया से बात करते हुए विनीता सिंह ने कहा कि जानबूझकर राजकिशोर महतो और उनके पति का बैंक अकाउंट भी फ्रिज करवा दिया गया है. जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी की है.

विनीता सिंह ने कहा कि लॉ कॉलेज धनबाद भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है. किसी भी प्रकार की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है. परिवार होने के कारण उन्हें भी जानकारी लेने का हक है. जिस प्रकार से कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा अश्लील मैसेज भेजा जा रहा था, उसकी शिकायत पुलिस से की गई थी और उसे जेल भी जाना पड़ा. पूरे मामले में लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसे कॉलेज के सचिव ने स्वीकार भी कर लिया है. लॉ कॉलेज की सेक्रेटरी विनीता सिंह के छोटे देवर राहुल कुमार हैं जिन्हें सेक्रेटरी बनाने के लिए विनीता सिंह के पति रजनीश कुमार के नोड्यूज देने के बाद ही सेक्रेटरी का पद मिला है. आगे उन्होंने बताया कि पति और ससुर की मृत्यु के बाद महज 6 महीने के अंदर ही सब कुछ बदल गया है.

पूरा मामला स्पष्ट करें प्राचार्य

विनीता सिंह ने कहा कि लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज कमेटी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि किन परिस्थितियों में उन्हें अपना इस्तीफा देना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल के इस्तीफा देने से यह साबित हो जाता है कि कॉलेज में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के स्टाफ अश्लील मैसेज भेजे जाने मामले में जिस मनोज सिंह को जेल हुई है, उस आरोपी के साथ मिलकर परिवार के ही कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य से कई बार बात करनी चाही लेकिन प्राचार्य की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने बस इतना कहा कि कॉलेज स्टाफ की करतूतों के बाद नैतिकता के आधार पर मैंने अपना इस्तीफा सौंपा है.

बीते दिनों विनीता सिंह के द्वारा सरकार को 23 एकड़ जमीन दान में देने की बात कही गई थी. विनीता सिंह आगे आने वाले दिनों में मेयर का चुनाव भी लड़ना चाहती हैं. लेकिन जिस प्रकार घर में पारिवारिक विवाद चल रहा है ऐसे में उनका रास्ता आसान नहीं होगा. इस पूरे मामले को संपत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने आने वाले दिनों में तालाबंदी की घोषणा कर दी है. अभी तालाबंदी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. जल्द ही तालाबंदी की तारीखों का भी ऐलान होगा.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के जाने-माने लॉ कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ तालाबंदी की जाएगी. झारखंड आंदोलन के जनक कहे जाने वाले स्व. विनोद बिहारी महतो की पौत्रवधू विनीता सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी है. बीते दिनों विनीता सिंह को अश्लील मैसेज भेजे जाने के कारण लॉ कॉलेज के एक कर्मचारी को जेल भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के कारण रांची में ट्रिपल मर्डर

बता दें कि स्व. विनोद बिहारी महतो को झारखंड आंदोलन का जनक भी माना जाता है. शुरुआती दौर में झारखंड आंदोलन की शुरुआत इन्होंने की थी. उनके पांच पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र स्व. राजकिशोर महतो, जो गिरिडीह लोकसभा के सांसद और विभिन्न विधानसभा से कई बार विधायक भी रह चुके हैं, उन्हीं की पुत्रवधू विनीता सिंह हैं. विनीता सिंह ने परिवार वालों पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरा विवाद संपत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

परिवार वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

मीडिया से बात करते हुए विनीता सिंह ने कहा कि जानबूझकर राजकिशोर महतो और उनके पति का बैंक अकाउंट भी फ्रिज करवा दिया गया है. जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी की है.

विनीता सिंह ने कहा कि लॉ कॉलेज धनबाद भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है. किसी भी प्रकार की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है. परिवार होने के कारण उन्हें भी जानकारी लेने का हक है. जिस प्रकार से कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा अश्लील मैसेज भेजा जा रहा था, उसकी शिकायत पुलिस से की गई थी और उसे जेल भी जाना पड़ा. पूरे मामले में लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसे कॉलेज के सचिव ने स्वीकार भी कर लिया है. लॉ कॉलेज की सेक्रेटरी विनीता सिंह के छोटे देवर राहुल कुमार हैं जिन्हें सेक्रेटरी बनाने के लिए विनीता सिंह के पति रजनीश कुमार के नोड्यूज देने के बाद ही सेक्रेटरी का पद मिला है. आगे उन्होंने बताया कि पति और ससुर की मृत्यु के बाद महज 6 महीने के अंदर ही सब कुछ बदल गया है.

पूरा मामला स्पष्ट करें प्राचार्य

विनीता सिंह ने कहा कि लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज कमेटी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि किन परिस्थितियों में उन्हें अपना इस्तीफा देना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल के इस्तीफा देने से यह साबित हो जाता है कि कॉलेज में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के स्टाफ अश्लील मैसेज भेजे जाने मामले में जिस मनोज सिंह को जेल हुई है, उस आरोपी के साथ मिलकर परिवार के ही कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य से कई बार बात करनी चाही लेकिन प्राचार्य की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने बस इतना कहा कि कॉलेज स्टाफ की करतूतों के बाद नैतिकता के आधार पर मैंने अपना इस्तीफा सौंपा है.

बीते दिनों विनीता सिंह के द्वारा सरकार को 23 एकड़ जमीन दान में देने की बात कही गई थी. विनीता सिंह आगे आने वाले दिनों में मेयर का चुनाव भी लड़ना चाहती हैं. लेकिन जिस प्रकार घर में पारिवारिक विवाद चल रहा है ऐसे में उनका रास्ता आसान नहीं होगा. इस पूरे मामले को संपत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने आने वाले दिनों में तालाबंदी की घोषणा कर दी है. अभी तालाबंदी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. जल्द ही तालाबंदी की तारीखों का भी ऐलान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.