धनबाद: जिले में बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र के मालकेरा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आया है, जहां एक प्रेमी जब अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो प्रेमिका और उसके घर वालो ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को ही काट दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कतरास थाना क्षेत्र के मालकेरा एन नंबर लालधौड़ा में एक विवाहिता के घर में घुसना युवक को महंगा पड़ गया. विवाहिता के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद उसका हाथ पैर बांधकर पिटाई की उसके बाद ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट को ही काट दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें:- अपहरणकर्ताओं के चंगुल से फरार हुआ युवक, पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपी को किया गिरफ्तार
घायल सूरज ने बताया कि एक विवाहिता से उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह सुरक्षा गार्ड का काम भद्रीचक में करता है. महिला ने रविवार को शाम सूरज के मोबाइल पर मैसेज कर ड्यूटी पर नहीं जाने का बात कही थी. रात में महिला के कहने पर सूरज उसके घर के पीछे खेत में मिलने पहुंचा, जहां कौशल्या के भाई ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद महिला ने सूरज का गुप्तांग काट दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके परिजनों को थाने में बुलाकर पूछताछ की.