धनबादः जिले में बाजार समिति कांडरा हटिया स्थानांतरण का विरोध कर रही है. इसे लेकर बुधवार को बाजार समिति के सदस्य निगम कार्यालय पहुंचे और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को मांग पत्र सौंपा. दुकानदारों का कहना है कि जिस स्थान पर आधुनिक बाजार का निर्माण कराया जा रहा है, वह माइनिंग क्षेत्र होने के कारण सुरक्षित नहीं है. बाजार समिति इसके निर्माण पर अविलंब रोक लगाने की मांग कर रही है.
समिति के सदस्य प्रकाश महतो ने बताया कि पिछले 40 सालों से कांडरा हटिया के चकचिटाही मौजा नं-170, खाता नं- 11, प्लॉट नं- 143 पर दुकानदार अपनी दुकान लगाते आ रहे हैं. सरकारी नियमानुसार हटिया का डाक और दुकानदारों से राजस्व की वसूली भी करती आ रही है. इसके बावजूद बाजार समिति और हटिया के दुकानदारों से बिना बातचीत किए इसे दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- चुनाव के लिए पुलिस ने मांगे हेलीकॉप्टर, नक्सल प्रभावित इलाकों में हेली ड्रापिंग की होगी व्यवस्था
बाजार समिति के सदस्यों का कहना है कि जहां आधुनिक बाजार का निर्माण कराया जाना है, वह माइनिंग क्षेत्र है. जो सुरक्षा के दृष्टि से बेहद खतरनाक है. भविष्य में यहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. निर्माण वाले स्थान पर सेल कंपनी की माइंस है. सेल कंपनी ने किसी तरह की एनओसी निर्माण के लिए नहीं दी है. बावजूद इसके निर्माण का काम चल रहा है. उन्होंने इसे सरकारी राशि का दुरुपयोग बताते हुए निर्माण पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है.