ETV Bharat / state

धनबाद: स्त्री रोग विभाग, ईएनटी समेत PMCH के कई डिपार्टमेंट कोविड-19 सेंटर में बदलेंगे, आठ दिन में व्यवस्था करने के निर्देश - covid Hospital in Dhanbad

धनबाद में प्रशासन ने पीएमसीएच परिसर के कई डिपार्टमेंट को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में PMCH प्रशासन को 8 दिन में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

many departments of pmch dhanbad to be developed as covid 19 center
धनबाद में PMCH में बनेगा 300 बेड का नया कोविड-19 अस्पताल
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 4:39 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने पीएमसीएच परिसर में गाइनकॉलॉजी डिपार्टमेंट, एनेस्थीसिया, ईएनटी, आई बिल्डिंग, जनरल मेडिसिन और पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. धनबाद उपायुक्त ने इस संबंध में PMCH प्रशासन को 8 दिन में सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले बीते गुरुवार को ही जिले में 309 नए मरीज पाए गए थे, जिसके बाद पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में गुरुवार को मिले 517 नए मरीज, अब तक 286 लोगों की हुई मौत

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व में उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसीलिए पीएमसीएच परिसर के सभी उपरोक्त विभागों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया है. पीएमसीएच धनबाद में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुरूप सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएमसीएच प्रबंधन को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

साथ ही साथ उपायुक्त ने इन भवनों में सिविल कार्य, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, नेट कनेक्टिविटी, पारा चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने PMCH प्रशासन को इन सारे कार्यों को लगभग 8 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने पीएमसीएच परिसर में गाइनकॉलॉजी डिपार्टमेंट, एनेस्थीसिया, ईएनटी, आई बिल्डिंग, जनरल मेडिसिन और पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. धनबाद उपायुक्त ने इस संबंध में PMCH प्रशासन को 8 दिन में सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले बीते गुरुवार को ही जिले में 309 नए मरीज पाए गए थे, जिसके बाद पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में गुरुवार को मिले 517 नए मरीज, अब तक 286 लोगों की हुई मौत

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व में उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसीलिए पीएमसीएच परिसर के सभी उपरोक्त विभागों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया है. पीएमसीएच धनबाद में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुरूप सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएमसीएच प्रबंधन को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

साथ ही साथ उपायुक्त ने इन भवनों में सिविल कार्य, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, नेट कनेक्टिविटी, पारा चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने PMCH प्रशासन को इन सारे कार्यों को लगभग 8 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.