ETV Bharat / state

धनबादः पिता के इलाज के लिए बेटे ने निकाली पिस्टल

धनबाद के एक अस्पताल में युवक के पिस्टल निकालने से अफरा तफरी मच गई. युवक अपने हाथ में पिस्टल लेकर अस्पतालकर्मियों को डराने लगा. वह हथियार दिखाकर अपने पिता का इलाज करने बोल रहा था.

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:54 PM IST

संजीवनी अस्पताल

धनबादः जिले के बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामडीह में संचालित संजीवनी अस्पताल में युवक के रिवाल्वर निकालने से अफरा-तफरी मच गयी.

देखें पूरी खबर


अस्पताल में लहरा रहा था रिवाल्वर
अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद वीडियो से युवक की पहचान कोलमुरना निवासी संजय के रूप में की गयी है. युवक अस्पताल के अंदर हाथ में रिवाल्वर लेकर लहराने लगा. वह अस्पताल कर्मियों को रिवाल्वर सटाकर डराने लगा. अस्पताल परिसर में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छुपने लगे जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया था.


पिता के इलाज के लिए निकाला रिवाल्वर
अस्पताल कर्मियों के अनुसार रिवाल्वर निकाले युवक ने अस्पताल कर्मियों को अपने पिता का इलाज करने बोल रहा था. कर्मियों ने बताया कि युवक बोल रहा था कि उसके पिता सिरियस है, उसे लेने चले. उसका पिता अस्पताल से लगभग दो किमी दूर अपने घर में था. कर्मी डर से स्ट्रेचर निकालकर उसके पिता के इलाज के लिए चल दिये. हालांकि हंगामे के बाद युवक अस्पताल से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस मौके पर आकर घटना की जांच कर रही है. घटना से आहत अस्पताल कर्मी काफी सहमे हुए हैं, साथ ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

धनबादः जिले के बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामडीह में संचालित संजीवनी अस्पताल में युवक के रिवाल्वर निकालने से अफरा-तफरी मच गयी.

देखें पूरी खबर


अस्पताल में लहरा रहा था रिवाल्वर
अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद वीडियो से युवक की पहचान कोलमुरना निवासी संजय के रूप में की गयी है. युवक अस्पताल के अंदर हाथ में रिवाल्वर लेकर लहराने लगा. वह अस्पताल कर्मियों को रिवाल्वर सटाकर डराने लगा. अस्पताल परिसर में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छुपने लगे जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया था.


पिता के इलाज के लिए निकाला रिवाल्वर
अस्पताल कर्मियों के अनुसार रिवाल्वर निकाले युवक ने अस्पताल कर्मियों को अपने पिता का इलाज करने बोल रहा था. कर्मियों ने बताया कि युवक बोल रहा था कि उसके पिता सिरियस है, उसे लेने चले. उसका पिता अस्पताल से लगभग दो किमी दूर अपने घर में था. कर्मी डर से स्ट्रेचर निकालकर उसके पिता के इलाज के लिए चल दिये. हालांकि हंगामे के बाद युवक अस्पताल से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस मौके पर आकर घटना की जांच कर रही है. घटना से आहत अस्पताल कर्मी काफी सहमे हुए हैं, साथ ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Intro:स्लग -- अस्पताल के चमका हथियार
एंकर -- बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत श्यामडीह में संचालित संजीवनी नर्सिंग होम में अचानक उस समय अफरातफरी मच गया।जब एक युवक अस्पताल के अंदर हाथ मे रिवाल्वर लेकर लहराने लगा।युवक अपने हाँथ में रिवाल्वर लेकर अस्पताल के कर्मियों को रिवाल्वर सटाकर डराने लगा। अस्पताल में उस समय महजूद लोग कुछ समझ नही पा रहे थे कि आखिर युवक क्यों ऐसे हथियार अस्पताल में लहरा रहा,कर्मियों को क्यों डरा रहा।महजूद लोग अपनी जान बचाने के फिराक इधर उधर छुपने लगे।पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।कोई कुछ भी नही समझ पा रहा था।
युवक की पहचान कोलमुरना निवासी संजय के रूप में कई गयी है।अस्पताल कर्मियों की माने तो हथियार चमकाते हुए युवक ने अस्पताल कर्मियों को अपने पिता का इलाज करने बोल रहा था,उसके पिता जो अस्पताल से लगभग दो किमी दूर अपने घर में था।कर्मी मारे डर में हरकत में भी आये और स्ट्रेचर निकालकर उसके पिता को इलाज के लिए स्ट्रेचर से लाने के लिए चल दिये।हलाकि काफी हंगामे के बाद वु युवक अस्पताल से भाग निकला।सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस मौके पर आकर घटना की तफ्तीश कर रही है।घटना से आहत कर्मी काफी सहमे हुए हैं साथ ही अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।Body:वही भुक्तभोगी कर्मी ने बताया कि वह युवक अस्पताल पहुच बोला कि उसके पिता सिरियस है।उसे लेने चले।अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर लेकर जब गए तो पूछे आपके पिता कहां है तो बोला घर मे।गाली गलौज करते हुए रिवाल्वर सटा दिया।हमलोग बहुत भयभीत है।ऐसे में काम कैसे कर पायेंगे।पुलिस उस युवक पर कारवाई करे।वही अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि एक पास के इलाके का युवक अस्पताल में रिवाल्वर लेकर पहुच गया।कर्मियों को डराने धमकाने लगा।उसका पिता सिरियस था जैसा कि उसने बताया।घटना की जानकारी पुलिस को दे दिए है।थोड़ा असुरक्षित महसूस कर रहे है।
बाइट -- डॉ सौरभ प्रकाश(अस्पताल प्रबन्धक)कुर्सी में बैठा हुआ

बाइट -- नन्दकिशोर रजवार(भुक्तभोगी कर्मी)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.