धनबादः शहर के हीरापुर झरना पाड़ा में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसके तहत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के कब्जे से जिला परिषद की जमीन को मुक्त कराया गया.
मौके पर मौजूद एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला परिषद की ओर से उप विकास आयुक्त ने अतिक्रमित जमीन को खाली कराए जाने को लेकर पत्र लिखा था, जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
इसी आलोक में जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है और अतिक्रमणकारियों को हटाया जा रहा है. मालूम हो कि उक्त स्थान पर जिला परिषद ने विवाह भवन का निर्माण करवाया था, जिसके आसपास डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने अस्थाई निर्माण कर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था.
यह भी पढ़ेंः सड़क पर दौड़ती मौत! नहीं हो रहा नो एंट्री के नियम का पालन
इससे जिला परिषद विवाह भवन को जरूरत के समय उपलब्ध कराने में असक्षम साबित हो रही थी. ऐसे में जिला परिषद द्वारा जिला प्रशासन से उक्त भूभाग को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पत्र लिखा था.